DGCA Fine AirAsia Flight : देशभर में एयरलाइन (Airline) कंपनियों पर कड़ी नजर रखने और नियमों का पालन सही तरीके से कराने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि डीजीसीए (DGCA) को बनाया गया है. कई बार एयरलाइन अपने नियम और शर्तो को नहीं मानती है. ऐसे में DGCA को उन पर मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ती है. इस बार DGCA ने एयरलाइन कंपनी एयरएशिया (AirAsia) पर 20 लाख रुपये का अच्छा खासा जुर्माना लगाया है. जानिए किस नियम के उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही हुई है..
पायलट ट्रेनिंग नियमों का उल्लंघन
DGCA ने एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (AirAsia) पर जुर्माना लगाया है. DGCA ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. DGCA ने एयर एशिया पर यह जुर्माना पायलट ट्रेनिंग नियमों को सही तरीके से लागू नहीं करने के लिए लगाया गया है.
परीक्षकों पर भी लगा जुर्माना
DGCA ने 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 के बीच एयर लाइन के पायलटों की ट्रेनिंग का परीक्षण कराया था. जिसके बाद कंपनी पर यह जुर्माना लगाया है. डीजीसीए ने पायलट ट्रेनिंग नियमों का उल्लंघन होने पर एयरलाइन के परीक्षकों पर भी जुर्माना लगाया है. DGCA ने जानकरी दी है कि पायलट ट्रेनिंग नियमों के उल्लंघनों के लिए एयरएशिया के 8 परीक्षकों पर 3-3 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है.
DGCA ने भेजा कारण बताओ नोटिस
डीजीसीए का कहना है कि, एयरएशिया के पायलट ट्रेनिंग के हेड को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. DGCA को पायलट की जांच के दौरान कुछ जरूरी ट्रेनिंग नियमों को नहीं फॉलो किया जा रहा था, जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है. DGCA ने इस मामले पर एयर एशिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में पूछा है कि पायलट ट्रेनिंग के दौरान नियमों को सही से नहीं मानने के पीछे उसके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. DGCA ने एयर एशिया के जवाब के बाद एयर लाइन कंपनी पर कार्रवाई शुरू की है.
विस्तारा पर लगाया था जुर्माना
अभी हाल ही में डीजीसीए ने टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. DGCA ने कंपनी के खिलाफ ये एक्शन पूर्वोत्तर के कम सेवा वाले इलाकों में न्यूनतम संख्या में फ्लाइट का ऑपरेशन नहीं करने पर लिया गया है. कंपनी ने 70 लाख रुपये का जुर्माना को अदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें