DGCA Notice To Go First: उड़ानें रद्द करने के फैसले पर DGCA ने गो फर्स्ट को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भड़के हवाई यात्री
DGCA-GO First Update: गो फर्स्ट के बिना जानकारी उड़ानें रद्द करने के फैसले से डीजीसीए नाराज है और एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यात्री भी सोशल मीडिया पर अपना भड़ास निकाल रहे हैं.
![DGCA Notice To Go First: उड़ानें रद्द करने के फैसले पर DGCA ने गो फर्स्ट को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भड़के हवाई यात्री DGCA Issues Show Cause Notice To Go First On Cancelling Flights Go First Fliers Fumes On Social Media DGCA Notice To Go First: उड़ानें रद्द करने के फैसले पर DGCA ने गो फर्स्ट को जारी किया कारण बताओ नोटिस, भड़के हवाई यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/7e3bb0fd792e60288067677099036fc81683036213241267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Go First Fliers Fumes: नागरिक उड्डयन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने वित्तीय संकट झेल रही गो फर्स्ट एयरवेज के 3 और 4 मई दो दिनों के लिए उड़ानें रद्द करने के फैसले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीजीसीए ने कहा कि बिना किसी सूचना के एयरलाइंस ने ये फैसला किया है. डीजीसीए ने कहा कि गो फर्स्ट तय शेड्यूल का पालन करने में विफल रहा है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना होगा. ये शेड्यूल के अप्रूवल के अनुपालन के खिलाफ है.
डीजीसीए ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए करते हुए पूछा है कि क्यों ना उसके खिलाफ इस अवमानना के लिए कार्रवाई की जाए. गो फर्स्ट को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब दाखिल करना होगा. रेग्युलेटर ने हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक किए यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए क्या कदम उठाये गए हैं इसकी जानकारी देने भी देने को कहा है. 5 मई से उड़ानों के शेड्यूल का डिटेल्स भी एयरलाइंस को देना होगा.
3 और 4 मई को गो फर्स्ट के साथ यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने टिकट बुक किया हुआ था उनमें भारी नाराजगी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर ये यात्री एयरलाइंस के उड़ान रद्द करने के फैसले पर भड़के हुए हैं. गौरव वाधवान लिखते हैं कि उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी जिसके बाद उन्हें ट्रेन पकड़ना था. अब मैं क्या करूं. उन्होंने पूछा कि क्या मुझे रिफंड मिलेगा?
@GoFirstairways You have cancelled my flight. It was a connecting flight. Moreover, after that there’s a train which I need to catch. Tell me any solutions if you have?
— gouravwadhawan (@gouravkumar_gk) May 2, 2023
And, will I get my refund?
Hi, we are genuinely sorry for the inconvenience you have faced with the flight cancellation. This is due to unforeseen technical difficulties which are beyond our control. (1/2)
— GO FIRST (@GoFirstairways) May 2, 2023
@GoFirstairways @DGCAIndia
— Praveen (@Praveen75234407) May 2, 2023
Hello goairlines
Will never book on goair and soon will file a case in consumer court for not refunding
PNR# UYH2RJ
एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगते हुए जवाब में कहा कि ये उड़ानें ऐसी वजहों से रद्द हुई है जो उनके बस में नहीं है. ऐसे कई हवाई यात्री हैं जो गो फर्स्ट के उड़ानें रद्द करने के फैसले के बाद अपनी नाराजगी जता रहे हैं. आपको बता दें 3 और 4 मई को उड़ानें रद्द करने के बाद वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राईब्युनल के समक्ष वोलंट्री इंसोलवेंसी रिजोल्युशन के लिए आवेदन दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)