Dhanteras 2021 Shopping : धनतेरस (Dhanteras 2021) के शुभ अवसर पर हर घरों में कम से कम एक धातु का सामान तो जरूर खरीदा जाता है. हमारे देश में आज के दिन भगवान धनवंतरि की पूजा (Dhanvantari Puja 2021) की जाती है. साथ ही मां लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाती है. आज के दिन सोने चांदी या किसी भी धातु की खरीददारी को शुभ माना जाता है. अगर इस धनतेरस अगर आप भी सोने चांदी की खरीददारी करने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें.
दरअसल, सोने की ज्वेलरी (Jewellery) खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना और सोने की कीमत के बार में जागरूक रहना सबसे जरूरी है तभी आप सही दाम में प्योर ज्वेलरी खरीद पाएंगे और ज्वेलर आपको बिल्कुल गुमराह नहीं कर पाएगा.
मेकिंग जार्च को लेकर मोलभाव
ज्वेलरी खरीदने से पहले सबसे जरूरी है उसके मेकिंग चार्ज को लेकर मोलभाव करना. ज्यादातर दुकानों में ज्वेलर मेकिंग चार्ज कम कर देते है इससे आपके जेब का बोझ थोड़ा हल्का हो सकता है. आपको बता दें कि किसी भी ज्वेलरी को मार्केट में लाने के बाद इस पर 35 फीसदी तक का मेकिंग चार्ज जोड़ा जाता है. लेकिन अगर आप मोलभाव करना जानते हों तो ज्वेलर इसमें अच्छी कटौती कर सकता है.
दूसरी बात जो हर ग्राहक को ध्यान में रखनी चाहिये वो ये कि ज्वेलरी की कीमत का पेमेंट करने से पहले देखें कि बिल में क्या-क्या चार्ज जोड़ा गया है. कई बार जब ग्राहकों को ज्यादा जानकारी नहीं होती तो ज्वेलर्स उन्हें गुमराह करने के लिए बिल में कई तरह के चार्जेज जोड़ देते हैं और ग्राहक जानकारी के अभाव में कुछ नहीं कह पाते.
सिर्फ तीन चीजों का करें भुगतान
ज्वेलरी को खरीदने से पहले या खरीदते समय ग्राहक तो तीन चीजों का ख्याल रखना चाहिए. केंद्र सरकार के मुताबिक ग्राहक को ज्वेलरी का वजन के हिसाब से कीमत, मेकिंग चार्ज 3 फीसदी GST चुकाना पड़ता है. ज्वेलरी का भुगतान आप ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, इस पर आपको केवल 3 फीसदी ही GST चुकाना होगा.
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2021: धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन घर में ला सकता है अपार धन-वैभव, जानें पूजा सामग्री