Dhanteras 2021: अगर करते हैं इस सरकारी स्कीम में निवेश तो बिटिया बनेगी लखपति, 1 रुपये रोजाना से शुरुआत संभव
Dhanteras 2021: अगर बिटिया की पढ़ाई और शादी को लेकर चिंतित हैं तो रोजाना 1 रुपये के निवेश से इस स्कीम से जमा कर सकते हैं मोटी रकम. बेटी का भविष्य तो सुरक्षित रहेगा आपको भी मिलेगी टैक्स बचाने में मदद.
Diwali 2021: निवेश की योजना बनाने वालों के लिए उनकी बेटी मददगार बन जाएगी. हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बेहद ही कम पैसों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं. इस सरकारी स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) यानी SSY.
इस योजना से आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित तो कर ही सकते हैं, साथ ही निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है. इस स्कीम का लाभ रोजाना 1 रुपये की बचत करके भी उठाया जा सकता है.
क्या है योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.
1 रुपये रोजाना से कम में शुरुआत संभव
सुकन्या समृद्धि योजना में मात्र 250 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. यानी अगर आप रोजाना 1 रुपये से कम भी बचाते हैं तो भी आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. किसी एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जरूर जमा कराया जाना चाहिए. किसी एक वित्त वर्ष में SSY खाते में एक बार या कई बार में 1.5 लाख रुपये से अधिक जमा नहीं कराया जा सकता.
ब्याज कितना है?
अभी एसएसवाई खाते (Sukanya Samriddhi Account) में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है. इससे पहले इसमें 9.2 फीसदी तक ब्याज भी मिला है. 8 साल की उम्र के बाद बेटी की शिक्षा के खर्च के लिए 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है.
लखपति बनने का कैल्कुलेशन
मान लीजिए आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी. बता दें कि अभी SSY में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है.
ऐसे खुलवाएं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है. इस योजना के तहत अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं. बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
SEBI ने कई और कंपनी के IPO को दी मंजूरी, जल्द ही ये कंपनियां देंगी आपको कमाई का मौका