Dhanteras 2024: धनतरेस पर BIS की खरीदारों को नसीहत, हॉलमार्किंग वाले ही खरीदें सोने-चांदी की ज्वेलरी
Dhanteras 2024: बीआईएस ने उपभोक्ताओं से सोने और चांदी की खरीदारी करने के दौरान केवल हॉलमार्किंग वाले ही ज्वेलरी खरीदने की नसीहत दी है.
Dhanteras 2024: मंगलवार 29 अक्टूबर, 2024 को धनतरेस का त्योहार है. धनतरेस (Dhanteras) पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (Bureau of Indian Standards) ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे हॉलमार्किंग (Hallmarking) वाले ही सोने और चांदी की खरीदारी करें. बीआईएस ने उपभोक्ताओं से सोने और चांदी की खरीदारी करने के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतने की नसीहत दी है.
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution) के अधीन आने वाले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) ने कहा कि परंपरागत तौर पर धनतरेस ऐसा अवसर होता है जब परिवारें अच्छे सौभाग्य, धन और भविष्य की सुरक्षा के लिए सोने में निवेश करते हैं. बीआईएस उपभोक्ताओं को हॉलमार्क वाले सोने और चांदी की ज्वेलरी की खरीदारी के महत्व को बढ़ावा देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करता है.
मंत्रालय ने कहा, गोल्ड ज्वेलरी में हॉलमार्किंग तीन तरह के होते हैं जिसमें बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क (BIS Standard Mark) प्योरिटी इन कैरेट्स एंड फिटनेस (Purity of Gold in carats & fineness) और 6-डिजिट अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी कोड (6-digit Alphanumeric HUID code) शामिल है.
बीआईएस के डायरेक्टर जनरल प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा, हम धनतरेस के दौरान और उसके बाद भी बीआईएस एचयूआईडी आधारित हॉलमार्क के साथ सोने के निवेश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होने कहा, बीआईएस हॉलमार्क और BIS Care App से आप आसानी से किसी भी हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी की शुद्धता जांच सकते हैं. इसके लिए आप ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच 'verify HUID' से बीआईएस केयर ऐप पर जाकर आप कर सकते हैं.
गोल्ड ज्वेलरी की हालमार्किंग की जांच के लिए 45 रुपये प्रति आर्टिकल देना होगा जिसपर अलग से टैक्स भी शामिल है. उपभोक्ता किसी भी बीआईएस से मान्यता प्राप्त एएचसी (Assaying and Hallmarking Centres) पर 200 रुपये की टेस्टिंग चार्ज देकर हालमार्क ज्वेलरी की टेस्टिंग कर सकते हैं. 23 जून 2021 के बाद से देश के 256 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें