Jio Financial Services Share: धनतरेस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)  के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सब्सिडियरी जियो पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड ( Jio Payment Solutions Limited) को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (Online Payment Aggregator) के तौर पर ऑपरेट करने की इजाजत दे दी है. 


ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर का मिला लाइसेंस 


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि, जियो पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड ने कंपनी को ये जानकारी दी है कि 28 अक्टूबर 2024 भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 अक्टूबर 2024 से जियो पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट 2007 के तहत ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेट करने के लिए ऑथराइजेशन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. 


जियो पेमेंट बन गई ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर


ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेट करनी की इजाजत मिलने से जियो पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe), मोबीक्विक (MobiKwik), रेजरपे (Razorpay), कैशफ्री पेमेंट्स (Cashfree Payments) जैसी कंपनियों की श्रेणी में आ गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद बताया कि जियो पेमेंट सोल्यूशंस पर यूपीआई (UPI) और (e-NACH) जैसे पेमेंट गेटवे के जरिए रेकरिंग पेमेंट किया जा सकेगा. छोटे दुकानदारों को महज 10 मिनट पर ऑनबोर्ड करना संभव होगा. ऑनलाइन इंवेस्टमेंट्स के लिए बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. बी2बी इनवॉइस पेमेंट के लिए एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) पेमेंट संभव होगा और अफोर्डेबिलिटी के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड्स पर ईएमआई की सुविधा उपलब्ध होगी और ब्रांड ईएमआई का भी विकल्प मौजूद होगा.    


जियो फाइनेंशियल के शेयर में उछाल 


इस खबर के चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. जियो फिन का शेयर 7 रुपये या 2.15 फीसदी के उछाल के साथ 323.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि स्टॉक अपने हाई 394.70 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक पहली बार IPO प्राइस 76 रुपये से फिसला नीचे, अपने हाई से 52 फीसदी तक लुढ़का शेयर