धनतरेस पर SBI की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी के साथ हुआ बंद, निफ्टी बैंक में 1060 अंकों की उछाल
Dhanteras 2024: भारतीय शेयर बाजार में तेजी बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत आई है. सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
Stock Market Closing On 29 October 2024: धनतरेस का पावन दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है. पूरे दिन बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन आखिरी घंटों में बैंकिंग स्टॉक्स में निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी शानदार उछाल के साथ क्लोज हुआ है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार रौनक देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 364 अंकों की उछाल के साथ 80,369 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128 अंकों की उछाल के साथ 24,466 अंकों पर क्लोज हुआ है.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में बीएसई पर जिन 3982 शेयरों में कारोबार हुआ उसमें 2214 स्टॉक्स तेजी के साथ और 1643 शेयर्स गिरकर बंद हुए. 125 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी 19 स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में फेडरल बैंक 8.49 फीसदी, एसबीआई 5.13 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 5.13 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.18 फीसदी, एनटीपीसी 2.11 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.61 फीसदी, लार्सन 1.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि मारुति सुजुकी 4.11 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.06 फीसदी, सन फार्मा 2.14 फीसदी, भारती एयरटेल 1.61 फीसदी, इंफोसिस 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी बैंकिंग शेयरों में रही. निफ्टी बैंक में शामिल 12 शेयरों में से 11 तेजी के साथ बंद हुए और केवल एक इंडसइंड बैंक के स्टॉक में गिरावट रही. निफ्टी बैंक 1061 अंक या 2.07 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, एफएमसीजी सेक्टर के शेयर गिरकर क्लोज हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी और निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें