Diwali Offers and Discounts: इस दिवाली और धनतेरस पर पूरे देश के बाजारों में रौनक है. इस बंपर खरीदारी से न सिर्फ ऑफलाइन बल्कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के चेहरे भी चमक गए हैं. इस मौके पर अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (FlipKart) और मीशो (Meesho) जैसी कंपनियों ने तो महीने की शुरुआत से ही अलग-अलग सेल शुरू कर दी थी. इन सभी कंपनियों ने इस साल रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है. दूसरी तरफ क्रोमा (Croma), विजय सेल्स (Vijay Sales) और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) जैसी ऑफलाइन कंपनियां भी अपने स्टोर्स पर बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. आइए आज आपको इन ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल रही छूट के बारे में जानकारी देते हैं.
विजय सेल्स
दक्षिण भारत में बेहद लोकप्रिय यह स्टोर सभी तरह के सामान बेचता है. कई बार इसके ऑफर्स पूरे देश में चौंकाने वाले होते हैं. इस धनतेरस और दिवाली पर वियज सेल्स ने कई प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक छूट देने का ऐलान किया है. साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, आरबीएल, डीबीएस, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ टाई अप भी किया है. इसकी मदद से नो कॉस्ट ईएमआई, 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट और 10 फीसदी की छूट जैसे बड़े ऑफर होम एवं किचन प्रोडक्ट्स पर चलाए जा रहे हैं.
क्रोमा
क्रोमा ने फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स शुरू किया है, जो कि 1 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके तहत आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा अलग-अलग बैंक अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट पर स्पेशल ऑफर दे रहे हैं. साथ ही कंपनी ने 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट भी शुरू किया है. इसके अलावा टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन पर भी स्पेशल ऑफर चलाए जा रहे हैं.
रिलायंस डिजिटल
रिलायंस डिजिटल ने फेस्टिवल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिए कई बैंकों के साथ मिलकर 15 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया है. यह ऑफर 3 नवंबर तक चलेंगे. इनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, गीजर, आरओ, टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन के कई ब्रांड पर ऑफर चल रहे हैं. कुछ प्रोडक्ट्स पर फ्री गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें