Dhanteras: धनतेरस पर जेम्स-ज्वैलरी कारोबार में सुनहरी चमक, 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहेगी बिक्री
Dhanteras Sales: कीमती मेटल्स की लगातार बढ़ती कीमतों और जियो-पॉलिटिकल तनाव के चलते सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखने और खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसका असर धनतेरस सेल पर भी होगा.
Dhanteras Sales: धनतेरस के त्योहार के दिन आज जमकर खरीदारी देखी जा रही है. सोना-चांदी से लेकर रत्नों, माणिक, मूंगा आदि कीमती रत्नों के लिए खूब मांग देखी जा रही है. इन सब के दम पर धनतेरस-दिवाली के त्योहार के दौरान 30,000 करोड़ रुपये की बिक्री देखी जाने की उम्मीद है.
कीमती मेटल्स की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते और जियो-पॉलिटिकल स्थितियों के नतीजे के तौर पर सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखने और खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही सोने के मुकाबले चांदी की कीमतें कम हैं और इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड भी लगातार बढ़ रही है तो इसके दाम और खरीदने वालों की तादाद भी खूब बढ़ रही है.
धनतेरस पर सोना-चांदी जमकर बिकेंगे
धनतेरस पर सोने और चांदी की अभी तक की खरीदारी से लगता है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी खूब जमकर सोने-चांदी की बिक्री रहेगी. इसके अलावा चांदी के बर्तन और मूर्तियां, सिक्के, बिस्किट, बार की खरीदारी में भी खूब इजाफा देखा जाएगा.
क्या कहते हैं जानकार
बाजार के कुछ जानकारों का कहना है कि वैल्यू के आधार पर देखा जाए तो 10-15 फीसदी की ग्रोथ लगातार देखी जा रही है और इसके आगे भी इसी 15-20 फीसदी की तेज रफ्तार पर रहने की उम्मीद है. सिल्वर के लिए रिटर्न का अनुमान देखा जाए तो 40 फीसदी औसत अनुमान बैठता है और सोने के लिए ये ग्रोथ अनुमान 23 फीसदी पर बैठता है. ये स्टॉक मार्केट के बेंचमार्क रिटर्न से अधिक है.
जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC/Gems & Jewellery Export Promotion Council) के पूर्वी रीजन के चेयरमैन का कहना है कि सोने का रिटर्न लगातार आगे बढ़ता रहेगा. इसके पीछे ग्लोबल अस्थिरता जैसे ईरान-इजरायल तनाव और जियो-पॉलिटिकल स्थितियां जिम्मेदार हैं. इसके अलावा चांदी एक किफायती और सुरक्षित निवेश के तौर पर उभरकर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें
धनतेरस पर देश भर में 60 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान, सोने चांदी की बिक्री शानदार