Dhanteras Gold Coin Shopping: धनतेरस 2024 आज मनाया जा रहा है और लोग अब खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं. धनतेरस के दिन सोने-चांदी से लेकर गाड़ियां-कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स, बर्तन आदि तमाम तरह की वस्तुएं खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में दिखाई देती है. इस समय जहां ऑनलाइन खरीदारी से दुकानों पर जाकर खरीदारी करने के चलन में गिरावट आई है लेकिन धीरे-धीरे लोग फिजिकल खरीदारी करने में भी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.


आजकल की दफ्तर और कार्यों-बीमारियों से घिरी हुए जीवन में ऐसे कई लोग हैं जो धनतेरस के दिन शॉपिंग करने घर से बाहर नहीं जा पाते हैं तो ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग एक वरदान की तरह काम करती है. अब तो सोना-चांदी खरीदने का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिल गया है और इसके जरिए आप घर बैठे सोना-चांदी के सिक्के, बिस्किट वगैरह मंगवा सकते हैं. यानी आपको पता भी नहीं चलेगा और सोना बस 10 मिनट में फटाफट आपके घर पहुंच जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे आप घर बैठे खाना, सामान या अन्य चीजों की होम डिलिवरी लेते हैं तो इसी तरह की खरीदारी गोल्ड और सिल्वर की भी हो सकती है.


Dhanteras Gold Silver Rate: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदें तो पहले जानें गोल्ड रेट, जानकर लें फैसला


स्विगी, ब्लिंकिट और बिग बास्केट पहुंचा रहे 10 मिनट में सोना 


धनतेरस के दिन स्विगी, ब्लिंकिट और बिग बास्केट जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपके लिए सोने-चांदी के सिक्के से लेकर बिस्किट और 0.50 ग्राम के सोने के सिक्के तक की होम डिलीवरी कर सकते हैं. 


बिग बास्केट तनिष्क के साथ मिलकर करा रहा गोल्ड-सिल्वर की होम डिलीवरी


बिग बास्केट ने गोल्ड-सिल्वर के बड़े ब्रांड तनिष्क के साथ हाथ मिलाया है और धनतेरस के दिन आप सोने और चांदी के सिक्के घर बैठे मंगवा सकते हैं. इसके जरिए आप तनिष्क ब्रांड के लक्ष्मी-गणेश के (999.9 प्योरिटी) वाले चांदी के सिक्के, तनिष्क का 22 कैरेट गोल्ड कॉइन जो 1 ग्राम का होता है-आप मंगवा सकते हैं. इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड कॉइन जिस पर देवी लक्ष्मी के मोटिफ वाला डिजाइन होता है वो भी आप 1 ग्राम के वजन में मंगवा सकते हैं. ये सब आपके घर पर 10 मिनट में आ सकते हैं. क्या आपने सोचा था कि 10 मिनट के अंदर आपकी सोने-चांदी की खरीदारी पूरी हो जाएगी... अगर नहीं तो अब ये सच हो रहा है...


स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट के जरिए खरीदें गोल्ड कॉइन


ब्लिंकिट के जरिए गोल्ड कॉइन खरीदने पर तो आपको 10 मिनट भी इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि ये कुछ जगहों पर 8 मिनट में भी सोने-चांदी के सिक्कों की डिलिवरी करने का दावा करता है. ब्लिंकिट के ऐप पर तमाम तरह के सोने-चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं. इसी तर्ज पर फूड डिलिवरी के साथ क्विक-कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ती कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट भी अपने ग्राहकों को गोल्ड-सिल्वर के कॉइन 10-15 मिनट के अंदर डिलिवर कर रही है. 


अमेजन के जरिए भी खरीद सकते हैं


अमेजन के जरिए भी आप गोल्ड-सिल्वर के सिक्के खरीद सकते हैं और यहां पर आपको काफी सारे ज्वैलरी ब्रांड और ज्वैलर्स के बड़े-बड़े ब्रांड के सिक्के-बिस्किट खरीदने का मौका मिल सकता है. कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर. बैंगलोर रिफाइनरी, MMTC-PAMP, मुथूट, पीसी चंद्रा ज्वैलर्स के गोल्ड-सिल्वर के सिक्के खरीदने को मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


धनतेरस पर जा रहे गोल्ड खरीदने तो खुद जांचें कि सोना असली है या नहीं, ये 4 बातें भी ध्यान रखना जरूरी