IPO News: एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) का आईपीओ (IPO) आज से निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर तक खुला रहेगा और 251.15 करोड़ रुपये जुटाने की कंपनी की योजना है. धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 216-237 रुपये प्रति शेयर का तय किया है.
आईपीओ की और मुख्य बातें जानें
कंपनी ने आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा गया है. इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है. आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे और कंपनी की ओर से 216 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ के शेयरों का GMP
ग्रे मार्केट में धर्मज क्रॉप गार्ड के शेयर 66 रुपये के GMP पर चल रहे हैं जो इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत दिखा रहे हैं. चीन में कोविड-19 के केस फिर से बढ़ने के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर है और इसकी वजह से निवेशकों का छोटे समय के लिए नजरिया ज्यादा है लिहाजा लिस्टिंग गेन के लिए निवेशक आईपीओ वाले शेयरों में निवेश करने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं.
लॉट साइज क्या है
आईपीओ के लिए यह 60 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज रखा गया है, लिहाजा निवेशकों को अपर प्राइस बैंड पर कम से कम 14,220 रुपये एक लॉट के लिए लगाने होंगे. निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 5 दिसंबर को हो सकता है. कंपनी के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 8 दिसंबर को होने की उम्मीद है.
टेक्नीकल पहलू
इश्यू में दिए गए 237 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर और वित्त वर्ष 2022 के लिए 11.62 रुपये के EPS पर देखा जाए तो इश्यू के लिए पीई रेश्यो 20.4 गुना पर बैठता है. आईपीओ खुलने से पहले इसे एंकर निवेशकों के लिए खोला जिससे कंपनी ने 74.95 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं.
क्या है कंपनी का कारोबार
धर्मज क्रॉप गार्ड एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो एग्रोकेमिकल की मैन्यूफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग का काम देखती है.
ये भी पढ़ें