Dharmaj Crop Guard IPO: देश के आईपीओ बाजार (IPO Market) में कुछ महीनों से कई कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. इनमें कुछ ने निवेशकों को शानदार कमाई करके दी है. अहमदाबाद की एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयरों की 8 दिसंबर 2022 को शानदार लिस्टिंग हो सकती है. ग्रे मार्केट में धर्मज क्रॉप गार्ड (Dharmaj Crop Guard) के शेयर का ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. 


आईपीओ की कीमत 251 करोड़ 


धर्मज क्रॉप गार्ड ने 251 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है. इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल बिडर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स के लिए रिजर्व है. इसमें लॉट साइज 60 इक्विटी शेयरों का है. 


ये रहेगा शेयर का भाव 


सूत्रों के अनुसार, धर्मज क्रॉप गार्ड का आईपीओ 28 से 30 नवंबर के बीच खुला था. इसके बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 55 रुपये से 65 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है. गुरुवार यानी 8 दिसंबर 2022 को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. 


शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये 


प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से कम से कम 14220 रुपये लगाने होंगे. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी की ओर से 216 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.


क्या काम करती है कंपनी


कंपनी 25 देशों को कीटनाशक, फंगीसाइड्स, हर्बीसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक जैसे कई एग्रो केमिकल फॉर्मूलेशन निर्यात करती है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में कंपनी का प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़कर 28.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


इसका रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 394.2 करोड़ रुपये रहा. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 220.9 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 18.4 करोड़ रुपये रहा है. निवेशकों को जीएमपी के बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स देखना चाहिए.


ये भी पढ़ें- UPI Payment: यूपीआई करते समय गलत खाते में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करना चाहिए! ऐसे मिल सकता है रिफंड