Mahendra Singh Dhoni News: अपने कैप्टन कूल. ठीक समझा आपने. वही. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान. अजब-गजब का शौक है उन्हें. एक से मन भरा नहीं कि दूसरे के प्य़ार में पड़कर प्रशंसकों को भी दीवाना बना देते हैं. पहले भी हेलिकॉप्टर शॉर्ट मारने से फुर्सत मिलते ही पकड़ लेते थे अपने गृहनगर रांची का रास्ता. फिर रांची की सड़कों पर धोनी की मोटरसाइकिल सवारी की वह धूम मचती थी कि दुनिया की नजरें खींच जाती थी.


उत्पाद को ब्रांड बना देने में धोनी को महारथ


अंतर्राष्ट्रूीय क्रिकेट से फुर्सत पाने के बाद धोनी सब्जियां बेचने लगे. रांची के उनके फॉर्म हाऊस में उगाई गई जैविक सब्जियों की विदेश में मांग होने लगी. इस निर्यात से कैप्टन कूल ने खूब कमाई भी की. अब वे जल्दी ही टायर बेचते नजर आएंगे. सब्जी बेचने और टायर बेचने में अंतर सिर्फ इतना है कि सब्जियां उनकी खुद की ब्रांड थी और टायर बेचने का काम वे किसी कंपनी के ब्रांड एंबेस़डर के नाते करेंगे. वैसे भी उत्पादों को ब्रांड बना देने में धोनी को महारथ हासिल है.


यूरोग्रिप कंपनी ने किया है एलान


यूरोग्रिप कंपनी ने धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है. इसके मुताबिक धोनी यूरोग्रिप कंपनी और उसके सभी उत्पादों का प्रचार करेंगे. यूरोग्रिप, टीवीएस यूरोग्रिप और टीवीएस टायर्स की निर्माता कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड की शुरूआत 1982 में हुई थी. यह कंपनी टीवीएस मोबिलिटी के मेन सिगमेंट के रूप में काम करती है. धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष पी माधवन ने गुरुवार की शाम को की. उन्होंने धोनी के व्यक्तित्व को यूरोग्रिप टायर की विश्वसनीयता के मूल्यों से मेल खाने वाला बताया. धोनी ने भी कहा कि यूरोग्रिप टायर उनके दिलों के करीब है. इससे जुड़ना वाकई रोमांचक है. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल और राइडिंग के लिए उनका प्यार क्रिकेट के सफर से बहुत पहले शुरू हुआ था. वे जानते हैं कि सुरक्षित और मजेदार राइडिंग के लिए सही टायर का चुनना बहुत जरूरी है.  


ये भी पढ़ें


Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक को एक और झटका, फिर देना है सीसीपीए के नोटिस का जवाब