Diamond Investments: निवेश का हीरा हो सकता है डायमंड में इन्वेस्टमेंट, तरकीब जान जाएंगे तो खूब कमाएंगे
Investment Ideas: डायमंड को आप मुहब्बत सजाने के तरीके से आगे बढ़कर अगर इन्वेस्टमेंट का जरिया भी मानेंगे तो यह लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है.
Investments in Diamonds: हीरा इंसान और हीरा सा चमकता प्यार ही नहीं हीरा सा निवेश भी हो सकता है. यानी डायमंड को आप मुहब्बत सजाने के तरीके से आगे बढ़कर अगर इन्वेस्टमेंट का जरिया मानेंगे तो यह लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकता है. यों तो एक बार गहने में हीरे की चमक महसूस कर चुके लोग आजीवन इसे बेचते नहीं है. क्योंकि, यह उनके शान-शौकत के खिलाफ जाता है. अपने घर के डायमंड बेच देने वाले के बारे में भी कहा जाता है कि उसके दिन ठीक नहीं चल रहे हैं. इस कारण सामान्य तौर पर लोग सबकुछ ठीक रहने पर एकबार खऱीदे गए डायमंड को बेचना नहीं चाहते हैं. परंतु अगर आप निवेश के नजरिए से डायमंड को देखते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि कुछ अपवादों को छोड़कर डायमंड की कीमत लगातार बढ़ती रहती है. इस कारण इसका रिसेल वैल्यू अच्छा होता है.
डायमंड स्मार्ट इंडेक्स के परफॉर्मेंस पर नहीं जाएं
डायमंड को निवेश के नजरिए से देखने के लिए 'हीरा कभी बेचना नहीं चाहिए'- इस पुराने नजरिये से निकलने की जरूरत है. इसी तरह बाजार के इस मिथ से भी बाहर निकलने की जरूरत है कि हीरा कभी अच्छा निवेश नहीं हो सकता है. दरअसल ऐसा कहने वाले डायमंड स्मार्ट इंडेक्स के पिछले 22 साल के परफॉर्मेंस का डाटा सामने रख देते हैं. इस इंडेक्स के कारण लगता है कि डायमंड की कीमत बहुत ज्यादा घटती-बढ़ती नहीं है. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि डायमंड का कारोबार बाकी से अलग है. इसे केवल मार्केट परफॉर्मेंस इंडेक्स से नहीं मापा जा सकता है.
हीरे की डिजाइन में छिपा है निवेश का राज, कारोबारी डिजाइन भी अलग
बाकी जेम्स की तरह हीरे की कीमत उसके वजन और आकार से नहीं मापी जा सकती है. इसलिए डायमंड स्मार्ट इंडेक्स इसकी सही तस्वीर नहीं पेश करता है. डायमंड में निवेश और उस निवेश में मुनाफे का राज उसके डिजाइन में छिपा है. डायमंड प्राइस में स्टैगनेशन की बात करते समय लोग इस प्वाइंट को भूल जाते हैं. यह इंडेक्स एक प्राइस लेवल बता सकता है. लेकिन ऑर्डिनरी इन्वेस्टर के लिए इसका कोई मतलब नहीं है. डायमंड की कीमत उसके टेक्निकल स्पेशिफिकेशन के आधार पर तय होती है. इसमें उसकी कटाई कैसे की गई है. उसे तराशा कैसे गया है. उसका रंग कैसा है और उसका सर्टिफिकेशन कैसा है, इसके आधार पर हीरे कीमत तय होती है. डायमंड स्मार्ट इंडेक्स इसे रिफ्लेक्ट नहीं करता है. इस कारण इस इंडेक्स से बाहर हीरे का खूब कारोबार होता है इसका रिसेल वैल्यू काफी हाई होता है. इस पर काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है.
ये भी पढ़ें: