Electric Cars : दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार और 10 साल से ज्यादा डीजल गाड़ियों पर रोक चल रही है. अगर आपके पास भी 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार है तो आपके पास इसे इलेक्ट्रिक कार में कंवर्ट कराने का ऑप्शन है. आपके पास भी ये अच्छा मौका है कि वो अपनी पुरानी डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक कार में बदलवा सकते हैं और आगे के 10 सालों के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ऐसी किट पर सब्सिडी भी देने को तैयार है. 


इलेक्ट्रिक कार बनाने का क्या रहेगा प्रोसेस
मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी के इस्तेमाल से नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जा सकता है. जितने किलोवॉट की बैटरी लगवाएंगे और जितने किलोवॉट की मोटर लगवाएंगे उसके बेस पर आपकी कार में खर्च आएगा. 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी का खर्च देखें तो ये 4 लाख रुपये तक जा सकता है.


आपकी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने पर कितना खर्च आएगा-जानें
साधारण कार को इलेक्ट्रिक मोड में बदलवाने के लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. चूंकि ये काम करने वाली कंपनियां अभी संख्या में ज्यादा नहीं है तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन फिलहाल नहीं हैं, हालांकि अगर दिल्ली सरकार इस सब्सिडी दे देती है तो इस काम की लागत काफी घट सकती है. वैसे तो दिल्ली की सरकार ने अभी ये नहीं जाहिर किया है कि वो कितनी सब्सिडी देगी.


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मुक्ति
Petrol और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान होकर जनता अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में सोचने लगी है क्योंकि इसका खर्च काफी कम बैठता है और ये एक चार्ज में लंबी दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर तरह-तरह की छूट दे रही है. इलेक्ट्रिक कारों के लिए देश में जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं जो लोगों को आसानी से व्हीकल चार्ज करने की सुविधा दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाना चाहते हैं तो ये अच्छा अवसर बन सकता है.


जैसा कि आप जानते ही हैं कि आगे आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का रहने वाला है तो अगर आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक मॉडल में मोडिफाई करा लेंगे तो आपको बेहद आसानी होगी और आने वाले सालों के लिए आप बेफिकर हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


रेलटेल 200 रेलवे स्टेशनों पर चलाएगा 'कॉमन सर्विस सेंटर', यात्रियों को मिलेंगी टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग-बीमा तक की सर्विसेज


Ration Card: सरकार दे रही है रियायती दरों पर राशन, ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाकर ऐसे लें फायदा