डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाएं, इस पहल का फायदा उठाकर लें कार के खर्चे घटाने का मौका
Petrol और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर जनता अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में सोचने लगी है. सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों पर कई तरह के इंसेटिव दे रही है.
![डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाएं, इस पहल का फायदा उठाकर लें कार के खर्चे घटाने का मौका Diesel Cars could be convert in electric cars, know about process and cost डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाएं, इस पहल का फायदा उठाकर लें कार के खर्चे घटाने का मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/b3c32f053081b780674eb5d3f9a88322_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल कार और 10 साल से ज्यादा डीजल गाड़ियों पर रोक लगाई गई है. अगर आपके पास भी 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार है तो आपके पास इसे इलेक्ट्रिक कार में कंवर्ट कराने का ऑप्शन आ गया है. हाल ही में दिल्ली के आईटी और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इस बारे में जानकारी दी थी कि अगर दिल्ली में अपनी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कंवर्ट कराएंगे तो ये आगे के 10 सालों के लिए चल सकती है.
दिल्लीवासियों के पास मौका
दिल्ली के निवासियों के पास ये अच्छा मौका है कि वो अपनी पुरानी डीजल गाड़ी को इलेक्ट्रिक कार में बदलवा सकते हैं और आगे के 10 सालों के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ऐसी किट पर सब्सिडी भी देने को तैयार है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि आगे आने वाला समय इलेक्ट्रिक कारों का रहने वाला है तो अगर आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक मॉडल में मोडिफाई करा लेंगे तो आपको बेहद आसानी होगी और आने वाले सालों के लिए आप बेफिकर हो जाएंगे.
आपकी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने पर कितना खर्च आएगा-जानें
साधारण कार को इलेक्ट्रिक मोड में बदलवाने के लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. चूंकि ये काम करने वाली कंपनियां अभी संख्या में ज्यादा नहीं है तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन फिलहाल नहीं हैं, हालांकि अगर दिल्ली सरकार इस सब्सिडी दे देती है तो इस काम की लागत काफी घट सकती है. वैसे तो दिल्ली की सरकार ने अभी ये नहीं जाहिर किया है कि वो कितनी सब्सिडी देगी.
इलेक्ट्रिक कार बनाने का क्या रहेगा प्रोसेस
मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी के इस्तेमाल से नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जा सकता है. जितने किलोवॉट की बैटरी लगवाएंगे और जितने किलोवॉट की मोटर लगवाएंगे उसके बेस पर आपकी कार में खर्च आएगा. 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी का खर्च देखें तो ये 4 लाख रुपये तक जा सकता है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मुक्ति
Petrol और डीजल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान होकर जनता अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में सोचने लगी है क्योंकि इसका खर्च काफी कम बैठता है और ये एक चार्ज में लंबी दूरी तय कर सकती है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर तरह-तरह की छूट दे रही है. इलेक्ट्रिक कारों के लिए देश में जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं जो लोगों को आसानी से व्हीकल चार्ज करने की सुविधा दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी ट्रेडिशनल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाना चाहते हैं तो ये अच्छा अवसर बन सकता है.
ये भी पढ़ें
EPFO Updates: ईपीएफ सब्सक्राइबर्स UAN को आधार से 30 नवंबर तक कराएं लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)