Petrol Diesel: मुंबई और चेन्नई में डीजल लगा चुका है शतक, जानें दिल्ली और कोलकाता में क्या हैं ताजा रेट
Diesel Rate: देश में पेट्रोल के दाम तो ज्यादातर जगह 100 रुपये के पार हैं ही लेकिन पेट्रोल के मुकाबले सस्ता ईंधन डीजल भी शतक लगा चुका है. यहां जानें चार प्रमुख राजधानियों में डीजल के दाम कितने हैं.
Diesel Rate Today: देश में लगातार 12 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और इससे लोगों को कुछ राहत मिली है. आखिरी बार देश में 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था और लगातार कई दिन की बढ़ोतरी में पेट्रोल-डीजल के रेट 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए थे. देश में कई शहर ऐसे हैं जिनमें डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चल रहे हैं और इनमें डीजल गाड़ियों को चलाने वालों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल के दाम भी शतक लगा चुके हैं और यहां डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर के भाव पर बिक रहा है. यहां जानिए देश के चार महानगरों में डीजल के दाम क्या हैं-
देश की चार प्रमुख राजधानियों में डीजल के दाम
मुंबई में डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.
चेन्नई में डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता में डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के पीछे कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को प्रमुख कारण बताया गया था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कच्चा तेल थोड़ा सस्ता हुआ है और माना जा रहा है कि इसका असर ही घरेलू ईंधन के दामों पर आया है.
यह भी पढ़ें:
LIC में 20 फीसदी FDI के लिए सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या हुआ चेंज?
FPI निवेशकों को पसंद नहीं आया भारतीय बाजार, पिछले हफ्ते निकाले 4500 करोड़ रुपये