(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिर बढ़े डीजल के दाम, दिल्ली में अबतक का सबसे ऊंचा भाव, जानें- क्या है नया रेट?
पिछले पांच सप्ताह में डीजल के दाम 24 बार और पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़े हैं. दिल्ली में डीजल की दर 80.94 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार दिन के अंतराल के बाद डीजल के खुदरा भाव में रविवार को 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी. इसके बाद अब डीजल 81 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी. अब राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की दर 80.94 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. यह डीजल का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल का भाव नहीं बढ़ाया हैऔर यह 80.43 रुपये प्रति लीटर पर कायम है. प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर लगाते हैं. इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं.
पांच सप्ताह में डीजल के दाम 24 बार बढ़े
डीजल के भाव में इससे पहले सात जुलाई को वृद्धि की गयी थी. पेट्रोल के दाम में आखिरी बार 29 जून को बदलाव हुआ था. पिछले पांच सप्ताह में डीजल के दाम 24 बार और पेट्रोल के दाम 21 बार बढ़े हैं. सात जून से अब तक पेट्रोल 9.17 रुपये और डीजल 11.55 रुपये महंगा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 29 जून से 87.19 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. डीजल बढ़कर 79.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें-
चीन से बाहर जा सकता है TikTok का मुख्यालय, भारत में बैन होने के बाद कंपनी कर रही विचार