डीजल की बिक्री कोरोना काल से पहले के स्तर पर पहुंची, LPG सेल में आई गिरावट
कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था भी पटरी से उतर गई थी. लेकिन अब जब सब कुछ अनलॉक हो गया है तो अर्थव्यवस्था में भी तेजी देखी जा रही है. बता दें कि देश में ईंधन की खपत अब कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंच गई है. ये जानकारी मंगलवार को जारी किए गए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों से मिलती है.
![डीजल की बिक्री कोरोना काल से पहले के स्तर पर पहुंची, LPG सेल में आई गिरावट Diesel sales reach pre-Corona levels, up 7.4 percent डीजल की बिक्री कोरोना काल से पहले के स्तर पर पहुंची, LPG सेल में आई गिरावट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/16081244/petrol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में डीजल की खपत मार्च के पहले पखवाड़े में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 7.4फीसदी बढ़कर 28.4 लाख टन हो गई है, लेकिन रसोई गैस या घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की मांग, रिफिल की कीमतों में भारी वृद्धि और सब्सिडी को हटाने के साथ 3 फीसदी से अधिक गिर गई. ये जानकारी मंगलवार को जारी किए गए उद्योग के शुरुआती आंकड़ों से मिलती है.
वहीं बाजार में 90% का वर्चस्व रखने वाले राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं के डेटा, फरवरी से एक साल पहले 5प्रतिशत से अधिक की पेट्रोल बिक्री दिखाते हैं. अक्टूबर 2020 से डीजल की बिक्री में यह पहली सालाना वृद्धि है, इससे साफ जाहिर होता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है इससे निकट भविष्य में खपत में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं.
फरवरी में डीजल की मांग में 8% की गिरावट आई थी
फरवरी में डीजल की मांग में 8% की गिरावट आई थी और एक साल पहले फरवरी में पेट्रोल की खपत में 2% की गिरावट आई थी. दिसंबर में, पहली बार बिक्री में अक्टूबर के बाद 6% की मासिक गिरावट दर्ज की गई थी.वहीं जेट ईंधन की बिक्री मार्च पखवाड़े में एक साल पहले 36% से ज्यादा नीचे थी. ये हालांकि, इसे फरवरी के बाद से रिकवरी के संकेत के रूप में देखा जा सकता है जब खपत पूर्व-महामारी स्तर से 40% कम थी.
एलपीजी की खपत में आई गिरावट
अर्थव्यवस्था ने दिसंबर तिमाही में मंदी से बाहर निकलते हुए 0.4% की वृद्धि दर्ज की. हालांकि एलपीजी की खपत में गिरावट हैरान करने वाली है क्योंकि बिक्री में वृद्धि के मामले में सकारात्मक क्षेत्र में बने रहने के लिए यह एकमात्र ईंधन है. देश के कुछ हिस्सों में गर्मी की शुरुआत इसका एक कारण हो सकता है, फरवरी में 125 रुपये प्रति सिलेंडर की कीमत और एक साथ सब्सिडी के नुकसान को भी खारिज नहीं किया जा सकता है.
पटरी पर लौट रही है भारत की अर्थव्यवस्था
गौरतलब है कि पिछले साल कोविड-19 की वजह से देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. इस वजह से भारत में ईंधन की बिक्री भी काफी प्रभावित हुई थी. दिसंबर की तिमाही में भारत की इकोनॉमी वृद्धि की पटरी पर लौटने लगी है. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अब एक बार फिर अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें
लगातार तीसरे महीने बढ़ा देश का निर्यात, फरवरी में गोल्ड आयात 124 फीसदी बढ़ा
आज खुला कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में नहीं मिला खास रेस्पॉन्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)