Different Types of Debit/Credit Card: पिछले कुल सालों में क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है. जैसे ही लोग बैंक में अपना अकाउंट ओपन (Account Open) करते हैं बैंक उन्हें ऑटोमैटिक तरीके Debit कार्ड इश्यू कर देते हैं. हालांकि ज्यादातर ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से ही कार्ड का सलेक्शन (Card Selection) करते हैं. वहीं कुछ ग्राहक अकाउंट खोलते समय By default वाला कार्ड का चुनाव कर लेते हैं. लेकिन, कई बार उनके द्वारा सिलेक्ट किए गए कार्ड उनकी सभी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं. तो चलिए हम आपको Visa और RuPay कार्ड से जुड़ी स्पेशियलिटी  के बारे में बताते हैं जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं-


क्लासिक कार्ड
क्लासिक कार्ड (Classic Visa Card) एकदम बेसिक कार्ड (Basic Card) है जिसमें हर तरह के कस्टमर सर्विस मिलती है. इसके साथ ही इस कार्ड को आप जब चाहें अपनी जरूरत के अनुसार रिप्लेस कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए आपात स्थिति में आप कैश भी निकाल सकते हैं.


गोल्ड कार्ड
गोल्ड विजा कार्ड (Gold Visa Card) आपको ट्रैवल असिस्टेंट, ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज जैसी सुविधाओं का फायदा देने में मदद करता है. इस कार्ड को पूरी दुनिया में एक्सेप्ट किया जाता है. यह कार्ड को ग्लोबल ATM नेटवर्क से मिलता है. कार्ड का इस्तेमाल आप देश के किसी कोने में भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस कार्ड के द्वारा आपको रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर यूज करने की भी छूट मिलती है.


ये भी पढ़ें: LIC Policy: ये पॉलिसी देती है मनी बैक के साथ कई और तरह के फायदे, जानें खास बातें


प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card)
प्लेटिनम कार्ड को गोल्डन कार्ड की तरह पूरी दुनिया में एक्सेप्ट किया जाता है. इस कार्ड के जरिए आपको ग्लोबल एटीएम नेटवर्क (Global ATM Network) की सुविधाएं मिलती हैं. इसके साथ ही मेडिकल और लीगल रेफरल और असिस्टेंट के बेनिफिट भी मिलते हैं. इस कार्ड पर कई तरह के ऑफर्स, सैकड़ों डील, डिस्काउंट आदि जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं.


ये भी पढ़ें: Insurance Plan: चली गई है नौकरी तो EMI भरने की न लें टेंशन, ये इंश्योरेंस करेगी आपकी परेशानी दूर


सिग्नेचर कार्ड (Signature Card)
सिग्नेचर कार्ड पर आपको की कई तरह के ऑफर्स, सैकड़ों डील, डिस्काउंट (Discount Offers) आदि जैसी कई सुविधाएं मिलती है. इसके साथ ही इसपर आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) जैसी प्रीमियम सुविधाएं (Premium Facility) भी मिलती है.


RuPay Card इतने प्रकार के होते हैं
आपको बता दें कि भारत में मिलने वाला  RuPay Card भी ग्राहकों को तीन तरह के कार्ड की सुविधा देता है. इसमें शामिल है Classic, Platinum और Select Card.