DigiLocker: क्लाउड सर्विस पर ऐसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स, जानें पूरा प्रोसेस
DigiLocker Cloud Service: ये डिजिटल डाक्यूमेंट्स (Digital Documents) ओरिजनल की तरह ही मान्य होते हैं. इनको रेलवे, ट्रैफिक पुलिस और पासपोर्ट सर्विसेज में भी मान्य करार दिया गया है.
Upload Documents In DigiLocker: डिजी लॉकर (DigiLocker) एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है. ये उन डॉक्यूमेंट्स के लिए है, जो कि डिजिटल इंडिया कोरपोरेशन (Digital India Corporation) के अन्तर्गत आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं. यह आईडेंटिफिकेशन प्रोसेस के लिए आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करती है. इससे आप अपने दस्तावेजों को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित करके कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डिजीटल डाक्यूमेंट्स ओरिजनल की तरह ही माने जाते हैं. इनको रेलवे, ट्रैफिक पुलिस और पासपोर्ट सर्विसेज में भी मान्य करार दिया गया है. अगर आप भी अपने दस्तावेज सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसका पूरा प्रोसेस.
इसमें जारी किये गए और अपलोड दस्तावेज दोनो हो सकते हैं. जारी किये डॉक्यूमेंट ई-डॉक्यूमेंट होते हैं, जो कि सरकारी एजेंसियों द्वारा एक व्यक्ति को सीधे ओरिजनल सोर्स से जारी किए जाते हैं. अपलोड डॉक्यूमेंट यूजर द्वारा अपलोड किए गए होते हैं. इनमें 10MB साइज तक की pdf, jpeg, और png फाइल हो सकती है.
ऐसे अपलोड करें डिजीलॉकर में डॉक्यूमेंट्स
- सबसे पहले आप डिजी लॉकर की वेबसाइट पर जाएं और राइट साइड दिए गए ऊपरी कॉर्नर में साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपसे आपका पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी और आधार नम्बर भरने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपको एक छह अंकों का पिन भी सेट करना होगा, जो कि आपका पासवर्ड होगा. अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होता है.
- अब यूजरनेम भरें और आपका एक अकाउंट यहां पर बन जाता है. अब आपको इसका होमपेज दिखाई देगा. यहां आपको अपलोडेड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा, जो भी फाइल आप अपलोड करना चाहते हैं, उसे कम्प्यूटर से सेलेक्ट करें और फिर ओपन पर क्लिक करें. फाइल अपलोड होने के बाद अपलोडेड डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाकर अपलोड किये गए डॉक्यूमेंट को देख सकते हैं.