DigiLocker Process: आजकल हम डिजीलॉकर के बारे में काफी सुन रहे हैं और इसके जरिए जिंदगी आसान होने की बात की जा रही है. हो भी क्यों ना, हर जगह अलग-तरह के कागजी डॉक्यूमेंट को लेकर घूमने से अच्छा है कि आपके डॉक्यूमेंट एक जगह पर आ जाएं. इससे आपको बेहद आसानी भी होगी और आपके डॉक्यूमेंट इस तरह सिक्योर हो जाएंगे कि आपकी चिंता भी कम हो जाएगी. यहां जाने डिजीलॉकर के बारे में आपके काम की जानकारी.


Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker आपका वर्चुअल लॉकर है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में आपको एक अकाउंट खोलना होगा जिसके लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. इस डिजीलॉकर में डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि तो स्टोर कर ही सकते हैं, इनके अलावा कई सरकारी प्रमाण-पत्र भी स्टोर कर सकते हैं. DigiLocker ऐप आप एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


जानें कैसे बनाएं डिजीलॉकर में खाता
सरकार की बेवसाइट digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं. 
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उसके ऊपर दाईं ओर या राइट साइड में SIGN UP/साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना होगा.
इस पेज पर अपना नाम, बर्थडे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी के साथ अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें. 
इसके बाद आधार नंबर एंटर डालते ही आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे.
ये हैं OTP और फिंगरप्रिंट, आप इनमें से किसी एक का यूज अपनी सुविधा के अनुसार करें.
अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा.
ये दोनों क्रिएट करने के बाद DigiLocker को लॉग-इन करके यूज कर सकते हैं.


डॉक्यूमेंट अपलोड करने का प्रोसेस जानें
DigiLocker को लॉग-इन करें, वहां पर आपको पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन मिलेंगे. पहले सेक्शन में अलग-अलग सरकारी एजेंसियों द्वारा इश्यूड सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल(लिंक), जारी करने की तारीख और शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा जबकि दूसरे सेक्शन में आपने जो सर्टिफिकेट अपलोड किए हैं उनका ब्रीफ में डिटेल्स और शेयर के साथ ई-साइन का ऑप्शन मिलेगा. इनमें से डॉक्यूमेंट अपलोड करने का सही ऑप्शन चुनें. अगर सर्टिफिकेट अपलोड करना है तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें जिसके बाद अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट को चुन सकते हैं. यहां पर मांगी गई सारी इंफॉर्मेशन भरें और इस तरह अपने सारे डक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में अपलोड कर लें जिससे भविष्य में पेपर डॉक्यूमेंट इकट्ठे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


ये भी पढ़ें


Fixed Deposit: इन बैंकों में एफडी पर मिल रहा 6.30 फीसदी तक का ब्याज, आम FD से ज्यादा रिटर्न ऐसे कमाएं


ATM Cash Withdrawal Charge: 1 जनवरी से ATM से कैश विड्रॉल महंगा, जानें नए चार्ज और आप पर क्या असर होगा