Digilocker App: वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा! घर बैठे डिजिलॉकर पर पाएं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें इसे जनरेट करने का आसान प्रोसेस
Digilocker App Facility: देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही डिजिलॉकर का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ा है. अब सीनियर सिटीजन भी डिजिलॉकर के जरिए अपने पेंशन सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकते हैं.
![Digilocker App: वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा! घर बैठे डिजिलॉकर पर पाएं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें इसे जनरेट करने का आसान प्रोसेस Digilocker Facility How to download Pension Certificate through Digilocker Know Step by step Process Digilocker App: वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा! घर बैठे डिजिलॉकर पर पाएं पेंशन सर्टिफिकेट, जानें इसे जनरेट करने का आसान प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/a7d5323d8be8c9b5ba69f86954ba5df81666096429762279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pension Certificate: अक्टूबर का महीना चल रहा है और अगले महीने सभी पेंशन होल्डर को अगले महीने यानी नवंबर में अपना पेंशन सर्टिफिकेट (Pension Certificate) जमा करना होगा. इसके बाद पेंशनर्स को एक पेंशन सर्टिफिकेट मिलता है. इसके लिए कई बार बुजुर्गों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हुई है. आप घर बैठे ही डिजिलॉकर के अपने मोबाइल फोन में पेंशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिलॉकर (Digilocker App) एक क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म हैं जो अपने यूजर्स के लिए 24/7 उपलब्ध रहता है. इस डिजिटल लॉकर में आप आधार (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स जैसे कई जरूरी दस्तावेज सेव करके रख सकते हैं. इससे जरूरत के अनुसार एक्सेस कर सकते हैं.
डिजिलॉकर से पेंशन सर्टिफिकेट कर सकते हैं एक्सेस
देश में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही डिजिलॉकर का इस्तेमाल भी बहुत तेजी से बढ़ा है. अब सीनियर सिटीजन भी डिजिलॉकर के जरिए अपने पेंशन सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकते हैं. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक बड़ा एलान करते हुए बताया है कि वह अब डिजिलॉकर के जरिए पेंशन सर्टिफिकेट जारी करेगा. अगर आपका पेंशन अकाउंट बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) में हैं तो आप आसानी से डिजिलॉकर के जरिए पेंशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं किस तरह डिजिलॉकर से आप अपने पेंशन अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं-
डिजिलॉकर पेंशन सर्टिफिकेट एक्सिस करने का तरीका-
1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने वेब अकाउंट पर लॉगिन करें या अपने डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें.
2. अब ऐप में Sign In करने के लिए अपने आधार या रजिस्टर्ड फोन नंबर को फिल करें. इसके बाद 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
3. डिजिलॉकर ऐप में साइन इन करने के बाद आप Search Documents में जाकर पेंशन डॉक्यूमेंट्स को चुनें. यहां आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऑप्शन को चुनना होगा.
4. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म दिखेगा इसमें अपना DOB और पेंशन का PPO नंबर दर्ज करें.
5. आगे आपको एक चेक मार्क दिखेगा जहां पर टैप करें. इसके बाद आप अपने डिटेल्स बैंक के साथ शेयर करने की अपनी सहमति दें. इसके बाद आपको 1 मिनट के अंदर आपका पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
व्हाट्सएप प्राप्त कर सकते हैं पेंशन सर्टिफिकेट
अगर आप व्हाट्सएप के जरिए डिजिलॉकर की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल एक मैसेज करना होगा. इसके लिए आप My Gov के व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर एक Hi का मैसेज भेजें. इसके बाद आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इसके बाद आप डिजिलॉकर में सेव अपने डॉक्यूमेंट्स देख और डाउनलोड दोनों कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)