DigiLocker Facility: डिजीलॉकर को करें व्हाट्सऐप पर यूज! आधार पैन जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर चलने की परेशानी से मिलेगी मुक्ति
आप पैन, आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस आदि कई डॉक्यूमेंट्स जो आपने डिजिलॉकर में सेव किए हैं आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
DigiLocker Benefits: आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) एस बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. हर जरूरी काम को करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन इन इन्हें हर जगह लेकर घूमने पर इन दस्तावेजों के गुम होने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए साल 2015 में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) ने लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं पहुंचाने के लिए डिजिलॉकर ऐप को लॉन्च (DigiLocker App) किया था. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था. इस ऐप को लोग व्हाट्सऐप पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. जानते हैं इसे व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में-
व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर कैसे करें इस्तेमाल?
व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको myGov का व्हाट्सएप नंबर 9013151515 को सेव करना होगा. इसके बाद इस नंबर पर एक Hi का मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आप इस व्हाट्सऐप नंबर के जरिए डिजिलॉकर पर सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स आसानी से देख पाएंगे. यहां से आप पैन, आधार कार्ड, डाइविंग लाइसेंस आदि कई डॉक्यूमेंट्स जो आपने डिजिलॉकर में सेव किए हैं आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
आधार से डिजिलॉकर को जरूर करें लिंक-
बता दें कि आधार कार्ड से डिजिलॉकर को लिंक करना बहुत जरूरी है. इससे आपको आधार कार्ड कैरी करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आप इसे खोलकर कहीं भी आधार कार्ड चेक कर सकते हैं. आप जरूरत के अनुसार आधार का PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार और डिजिलॉकर को लिंक करने का प्रोसेस-
1. इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर विजिट करें.
2. आगे आप डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें और Link Now ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. आगे आधार नंबर और मोबाइल नंबर को फिल करें.
4. फिर आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
5. फिर Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
6. इसके बाद आपका डिजिलॉकर आधार से हो जाएगा लिंक.
ये भी पढ़ें-