Digit Insurance IPO: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) निवेशित बीमा कंपनी Digit Insurance शेयर बाजार ( Share Market) में लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी बाजार से पैसा जुटाने के लिए 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने आईपीओ ( Initial Public Offering) की मंजूरी के लिए  शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर ( DRHP) दाखिल कर दिया है. कंपनी 1250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाएगी.    


विराट कोहली का Digit Insurance से रिश्ता!
विराट कोहली  Digit Insurance के ब्रांड अम्बैसडर होने के साथ साथ कंपनी के निवेशक भी है. आपको बता दें कामेश गोयल  Digit Insurance के फाउंडर हैं जिन्होंने 2017 में कंपनी की स्थापना की थी को कि खुद जर्मनी की बीमा कंपनी का Allianz के भारत में ज्वाइंट वेंचर का नेतृत्व किया करते थे. Digit Insurance में कनाडा के अरबपति प्रेम वातसा की Fairfax Group भी निवेशित है. 


Digit करेगी विस्तार
Digit ने आईपीओ लाने के लिए मार्गन स्टैनले (Morgan Stanley) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज (ICICI Securities) को आईपीओ का बुकरनर नियुक्त किया है. Digit का वैल्युएशन 4 अरब डॉलर आंका गया था जब उसने प्राइवेट इक्विटी इवेस्टर्स ने 400 मिलियन डॉलर पैसे जुटाये थे. Digit गैर-लाइफ बीमा क्षेत्र में मौजूद है और उसने अब तक 2 करोड़ लोगों को अपनी सेवाएं दी है. कंपनी कार बाइक, हेल्थ, ट्रैवल इश्योरेंस करती है. भारत में नॉन-लाइफ बीमा सेक्टर का अभी काफी विस्तार होना बाकी है. बीमा सेक्टर के रेग्युलेटर आईआरडीएआई ( IRDAI) फिलहाल केवल 0.94 फीसदी नॉन-लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की बैठ हुई है जो कि 20 साल पहले 0.56 फीसदी हुआ करती थी.


कैसा है फाइनैंशियल परफॉर्मेंस 
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 295.86 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जो कि उसके पहले वर्ष में 122.76 करोड़ रुपये था. एसेट अंडर मैनेजमेंट 2021-22 में 68 फीसदी बढ़कर 9393.88 करोड़ रुपये रहा है. जो एक साल पहले 5590.10 करोड़ रुपये था. 


ये भी पढ़ें


SBI Utsav Fixed Deposit Scheme: आजादी के अमृत महोत्सव पर एसबीआई ने लॉन्च किया उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम



Sovereign Gold Bond: फिर आया सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कब से RBI ला रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम