Digital Gold: पुराने समय से भारत में सोने में निवेश करने की प्रथा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि सोना में निवेश करना बहुत सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देने वाला माना जाता रहा है. ऐसे में बदलते समय के साथ निवेश के कई ऑप्शन बदले लेकिन, देश में आज भी बड़ी संख्या में लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं. आज भी लोग सोने में निवेश तो कर रहे हैं लेकिन, अब उनके निवेश करने का तरीका बदल गया है. आजकल लोग डिजिटल गोल्ड में जमकर निवेश कर रहे हैं.


क्या है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का तरीका है. इस गोल्ड को खरीदने के बाद ग्राहक के वॉलेट में स्टोर करके रख दिया जाता है. इस गोल्ड को खरीदने के लिए आपको इंटरनेट और एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है. इस सोने को  खरीदने के बाद आप अपनी मर्जी से सोने को बेच भी सकते हैं.


इस सोने को खरीदने-बेचने के लिए आप ई-वॉलेट कंपनियां जैसे गूगल पे, फोन पे,पेटीएम आदि कंपनियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ई-वॉलेट कंपनियों के जरिए आप एमएमटीसी लिमिटेड, ऑग्मेंट गोल्ड लिमिटेड और  स्विस फर्म एमकेएस पीएएमपी जैसी कंपनियों का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. बता दें कि यह ई-वॉलेट कंपनियां एमएमटीसी लिमिटेड जैसे डिजिटल गोल्ड बेचने वाली कंपनियों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है. इन गोल्ड को खरीद कर आप वॉलेट में स्टोर करके रखना चाहिए.


डिजिटल गोल्ड को असली सोने में भी बदल सकते हैं
आपको बता दें कि इस सोने को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस सोने को आप आसली सोने में भी बदल सकते हैं. लेकिन, इस सोने को असली सोने में बदलने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. बता दें कि इस सोने को निवेश सोने की बार या सिक्के में बदल सकता है.


लेकिन, किसी तरह के सिक्के को बनवाने के लिए आपको उसका डिजाइन चार्ज देना होगा. लेकिन, डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आपको 3 प्रतिशत ज्यादा GST भुगतान करना पड़ता है. इसके साथ ही पोन पे आदि से डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आपको उसे वॉलेट में स्टोर करके के लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 


ये भी पढ़ें:


बिजनेस शुरू करने के लिए कर रहे हैं लोन के लिए अप्लाई तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी


IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुक करें फ्लाइट की टिकट, मुफ्त में मिलेगी 50 लाख रुपये तक की ये सुविधा, जानें सभी डिटेल्स