Digital Life Certificate: अगर आप पेंशन पाते हैं तो ये खबर आपके काम की है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने अपने पेंशनरों को एक खास सुविधा दी है. इसके जरिए अब बुजुर्ग घर से ही मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) जमा कर सकते हैं. यह लाइफ सर्टिफिकेट सालभर के लिए वैलिड रहता है.


इसके साथ ही आप इस लाइफ सर्टिफिकेट को साल में कभी भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए जिस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है वह है आधार फेसआरडी ऐप (Aadhar FaceRD App). इसे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


बुजुर्गों को PF ऑफिस जाने से मुक्ति


ईपीएफओ (EPFO) की इस सुविधा का सीधा लाभ उन लोगों को होगा जो अवस्था या किसी बीमारी के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हैं. अब उन्हें सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


विदेश या किसी और शहर में रहने वाले पेंशनर्स अब आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस (Face Authentication Service)  का इस्तेमाल करके अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इस डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कोई भी रिटायर्ड कर्मचारी कर सकता है. यह सुविधा केंद्र, राज्य और सभी संगठन के पेंशनरों (Pensioners) के लिए शुरू की गई है.


इस तरह जमा करें अपना लाइफ सर्टिफिकेट


1. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए सबसे पहले आप आधार फेसआरडी ऐप (Aadhar FaceRD App) अपने मोबाइल में डाउनलोड करें.
2. इसके बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप पेंशनरों के ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. यहां आपसे कई तरह के डिटेल्स जैसे आधार नंबर (Aadhaar Card), मोबाइल नंबर (Mobile Number), पीपीओ नंबर (PPO) आदि डिटेल्स फिल करने को कहा जाएगा. इन सभी चीजों को फिल करें.
5. इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां अपने फेस को स्कैन किया जाएगा.
6. स्कैनिंग के बाद आपका लाइफ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
7. अगर किसी कारण से लाइफ सर्टिफिकेट जारी होने का प्रोसेस पूरा नहीं होता है तो इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Income Tax Act: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपराधों की कम्पाउंडिंग ने नियमों में किया बड़ा बदलाव! यहां जानें डिटेल्स


Digilocker App: डिजिलॉकर में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें? बेहद आसान है तरीका