(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Digital Life Certificate: कुछ इस तरह जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, वरना रुक जाएगी पेंशन
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए 100 शहरों में 50 लाख पेंशनर्स के लिए अभियान चलाया जाएगा. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करके आप पेंशन की रकम निरंतर पा सकते हैं.
Digital Life Certificate: हर साल पेंशन पाते रहने के लिए पेंशनर्स को नवंबर महीने के दौरान लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. ताकि पेंशन फंड जारी करने वाली संस्था को जानकारी हो कि आप पेंशन का लाभ लेने के लिए उपलब्ध हैं. वहीं अगर किसी पेंशनर्स की उम्र 80 साल या उससे ज्यादा की है तो उसे लाइफ सर्टिफिकेट अक्टूबर महीने के समय जमा करना होगा. इसके बाद ही पेंशन की रकम खाते में आएगी.
अगर जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा किया जाता है तो पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी. जीवन का प्रमाण देने के लिए केंद्र सरकार ने 70 लाख पेंशनर्स के लाभ के लिए डीओपीपीडब्ल्यू ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 2.0 की शुरुआत की है, जिसके तहत दिशानिर्देशन जारी किए हैं.
पीआईबी के मुताबिक, अभियान की शुरुआत नवंबर में एक से होगा और 30 तारीख तक चलेगा. यह अभियान 100 शहरों में 50 लाख पेंशनर्स को कवर करने के लिए चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत खासकर उन लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा, जो बिमार हैं या सुपर सीनियर हैं और बैंक तक जा नहीं सकते. इन लोगों को लाभ देने के लिए सरकार, बैंक और संघ के अधिकारी घर-घर पहुंचेंगे. जिम्मेदारियों को बताते हुए दिशानिर्देश जारी किया है.
क्या है फेस ऑथेंटिकेशन
70 लाख से ज्यादा लोगों को हर साल पेंशन मिलती रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा प्रोवाइड कराई है, जिसके तहत घर बैठे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे घर बैठे यह काम कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फोन में आधार फेस आरडी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें
- परिवारिक या रिटायर्ड पेंशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट पेंशन डाउनलोड करना होगा
- इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और पूरी जानकारी सबमिट करें
- यहां आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करना होगा
- अब आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा
- इसके बाद आपको नाम दर्ज करना होगा, पहचान के बाद सिस्टम आपके चेहरे को स्कैन कर लेगा
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको जानकारी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें