USSD Payment: डिजिटल पेमेंट का ये तरीका जानकर बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए खास डिटेल्स
USSD Payment: जब इंटरनेट सर्विस न मिल पा रही हो और पैसे भेजना जरूरी हो तो आप यहां बताए गए तरीके से बिना नेट के भी पैसे भेज सकते हैं. जानिए इस तरीके के बारे में...
![USSD Payment: डिजिटल पेमेंट का ये तरीका जानकर बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए खास डिटेल्स Digital payment without internet is easy and useful for those who do not have internet USSD Payment: डिजिटल पेमेंट का ये तरीका जानकर बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए खास डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/61f3349beb3450aab509cc130f20f9ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डिजिटल पेमेंट जैसे UPI करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) कनेक्टिविटी की जरूरत होती है और इसके बिना ये पेमेंट नहीं हो सकते हैं. हालांकि यहां आपको ऐसे तरीके के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप बिना इंटरनेट या मोबाइल डेटा के भी पेमेंट कर सकते हैं.
Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य किसी यूपीआई से पेमेंट करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत तो होती है पर यहां ऐसा तरीका बताया जा रहा है जो
आपको फोन से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देगा. इसके लिए आपको *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसे USSD सर्विस भी कहते हैं.
आप *99# सर्विस को यूज करके सभी UPI सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं. जो लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब ले सकते हैं जब इंटरनेट सर्विस न मिल पा रही हो.
*99# USSD से UPI पेमेंट्स कैसे करें
स्मार्टफोन पर डायल बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा.
पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप करें.
जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुनाव कर लें.
UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें.
जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें.
पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि.
USSD से यूपीआई पेमेंट के लिए ध्यान रखें
बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट के लिए पहले ये जरूरी है कि आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए. उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं. इस *99# सर्विस का उपयोग करके किसी भी यूपीआई सर्विस को यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Canara Bank Q4 Result: केनरा बैंक का चौथी तिमाही मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़ा, 1666 करोड़ रुपये हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)