Digital Payment Index: देशभर में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) में काफी तेजी देखने को मिली है. डिजिटल भुगतान सितंबर 2021 में सालाना आधार पर करीब 40 फीसदी तक बढ़ गया है. आरबीआई (RBI) ने इस बारे में जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी कि गए आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 में सालाना आधार पर डिजिटल पेमेंट इंडेक्स (DPI) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 


DPI में हुआ इजाफा
इसके मुताबिक, सितंबर 2021 में आरबीआई-डीपीआई (Digital Payment Index) 304.04 पर रहा जबकि मार्च 2021 में यह 270.59 और सितंबर 2020 में 217.74 पर रहा था. आरबीआई ने अपने बयान में कहा, "डीपीआई सूचकांक से पता चलता है कि देश भर में डिजिटल भुगतान में तेजी से वृद्धि हो रही है.’’


2018 रहा आधार वर्ष
आरबीआई ने अपना डिजिटल भुगतान सूचकांक शुरू करते हुए मार्च 2018 को आधार वर्ष घोषित किया था. मार्च 2021 से ही आरबीआई यह सूचकांक छमाही आधार पर चार महीने के अंतराल से जारी कर रहा है.


आरबीआई ने शुरू की ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा
आपको बता दें हाल ही में आरबीआई ने बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत आप 200 रुपये की राशि का ट्रांसफर एक बार में किया जा सकेगा. कुल ट्रांसफर की गई राशि की सीमा 2,000 रुपये तक की होगी. ऑफलाइन पेमेंट में आप कार्ड, वॉलेट और मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पेमेंट ऑफलाइन होगा इसलिए यूजर्स को SMS या ईमेल 'Alert' कुछ समय के बाद मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 
PNB Loan: आपका भी है इस सरकारी बैंक में खाता तो अब मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, आप भी आज ही कर दें अप्लाई


IPPB के ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़, जानें कैसे आप भी घर बैठे खुलवा सकते हैं खाता?