RBI Digital Currency: आरबीआई के डिजिटल रूपी की पहली पायलट लॉन्चिंग आज होने जा रही है. ये पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और भुवनेश्वर में लॉन्च होने जा रहा है. आरबीआई के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के लिए 8 बैंकों की पहचान की गई है. पहले फेज में चार बैंक जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देश के चार शहरों में पायलट प्रोजेक्ट में भाग ले रहे हैं. ये पायलट प्रोजेक्ट चुनिंदा स्थानों पर क्लोज्ड यूजर ग्रुप में कवर किया जाएगा जिसमें भाग ले रहे कस्टमर्स के अलावा मर्चेंट शामिल होंगे.
आपको बता दें कैश के समान वॉलेट में डिपॉजिट डिजिटल करेंसी पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा. साथ ही दूसरे प्रकार के करेंसी यानि बैंकों के पास डिपॉजिट्स के रूप में कंवर्ट किया जा सकेगा.आरबीआई के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट के अनुभवों के आधार पर भविष्य के पायलट प्रोजेक्ट्स में डिजिटल करेंसी के अलग-अलग फीचर्स और अप्लीकेशन को टेस्ट किया जाएगा.
डिजिटल रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन का रूप में होगा जो लीगल टेंडर होगा. ई-रूपी (e₹-R) डिजिटल टोकन का काम करेगा. डिजिटल टोकन ठीक उसी प्रकार काम करेगा जैसे करेंसी नोट्स और सिक्के काम करते हैं. और ये डिनौमिनेशन वाले करेंसी के समान उसी वैल्यू में उपलब्ध होगा. डिजिटल रूपी को बैंकों के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा. आरबीआई ने मंगलवार 29 नवंबर, 2022 को जारी बयान में कहा था कि डिजिटल रूपी को यूजर्स अपने मोबाइल फोन या डिवाइस में स्टोर कर बैंकों के डिजिटल वॉलेट से डिजिटल रूपी के जरिए लेन-देन कर सकेंगे.
डिजिटल रूपी से ट्रांजैक्शन पर्सन टू पर्सन (P2P) यानि दो व्यक्तियों के बीच और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) अर्थात किसी व्यक्ति और मर्चेंट के बीच किया जा सकता है. मर्चेंट यानि किसी दुकानदार को भुगतान मर्चेंट के लोकेशन पर डिस्प्ले हो रहे क्यूआर (QR) कोड्स के जरिए किया जा सकता है. डिजिटल रूपी फिजिकल करेंसी के समान ट्रस्ट, सेफ्टी और सेंटलमेंट फैसेलिटी जैसी फीचर्स से लैस होगा.
फिलहाल चार शहरों में आज से डिजिटल रूपी को लॉन्च किया जा रहा है लेकिन बाद में अहमदाबाद, गैंगटोक, गोवहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में भी डिजिटल रूपी को लॉन्च किया जाएगा. और पायलट प्रोजेक्ट में पहले फेज में शामिल हो रहे बैंकों के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक बाद में जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें