Digital Transaction: देशभर में डिजिटल ट्रांजेक्शन में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी ने रविवार को बताया कि इस समय देश में हर दिन करीब 20,000 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हो रहा है. इससे देश में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हो रही है तथा एक संस्कृति भी विकसित हो रही है.
डिजिटल लेनदेन की सुविधा बढ़ रही
पीएम मोदी ने आज ‘‘मन की बात’’ के 88वें संस्करण में डिजिटल लेनदेन पर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डिजिटल लेनदेन से सुविधा भी बढ़ रही है और देश में ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है.
कैशलेस डे आउट करें
उन्होंने दिल्ली की रहने वाली दो बहनों सागरिका और प्रेक्षा के ‘‘कैशलेस डे आउट’’ का संकल्प साझा किया और देशवासियों से आग्रह किया वह भी इसे अपनाएं. उन्होंने कहा, ‘‘घर से यह संकल्प लेकर निकलें कि दिन भर पूरे शहर में घूमेंगे और एक भी पैसे का लेनदेन नकद में नहीं करेंगे.’’
छोट-छोटे गांव तक भी पहुंच रही ये सुविधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन अब दिल्ली या बड़े महानगरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका प्रसार सुदूर के गांवों तक हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘जिन जगहों पर कुछ साल पहले तक इंटरनेट की अच्छी सुविधा भी नहीं थी वहां भी यूपीआई से लेनदेन की सुविधा उपलब्ध है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग यूपीआई से ही लेन-देन कर रहे हैं.’’
युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र
मोदी ने हाल में किये गये प्रधानमंत्री संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख किया और कहा कि इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है और प्रधानमंत्री संग्रहालय युवाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय देश की अनमोल विरासत से युवाओं को जोड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
HDFC Bank शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! 15.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने का किया ऐलान
PM Kisan Scheme: खुशखबरी! स्कीम की 11वीं किस्त को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें किस दिन आएगा पैसा?