(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Digital Voter ID Card: अपने वोटर आईडी कार्ड को स्मार्टफोन में आसानी से करें डाउनलोड! जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Voter ID Card: डिजिटल वोटर कार्ड सामान्य वोटर आईडी कार्ड की तरह ही मान्य है. अगर आप चुनाव से पहले अपने स्मार्टफोन में अपने ई-वोटर कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इसका प्रोसेस बता रहे हैं.
Voter ID Card Download: आज चुनाव आयोग ने गुजरात के विधानसभा चुनावों (Gujarat Elections 2022) के डेट का ऐलान कर दिया. पहले चरण में विधानसभा के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग पहले ही कर चुका है.चुनावों के ऐलान के बाद से अब वोटर्स अपने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को चेक करने में लग गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले नागरिकों को ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि ये डिजिटल वोटर कार्ड (Digital Voter ID Card) सामान्य वोटर आईडी कार्ड की तरह ही मान्य होता है. अगर आप चुनाव से पहले अपने स्मार्टफोन में अपने ई-वोटर कार्ड (E-Voter ID Card) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप इसे आईडी प्रूफ की तरह भी कभी भी यूज कर सकते हैं-
ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के फॉलो करें यह आसान स्टेप्स-
- इसके लिए आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर क्लिक करें और वहां आप E-EPIC कार्ड ऑप्शन का चुनाव करें.
- अगर आप कोई नए यूजर हैं तो आपको सबसे पहले लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके बाद आप E-EPIC डाउनलोड ऑप्शन को चुनें.
- आगे आपको EPIC नंबर या रेफरेंस नंबर डालना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे यहां दर्ज करें.
- इसके बाद आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा. इसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको स्मार्टफोन में Digital Voter ID Card डाउनलोड हो जाएगा.
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी ई-वोटर डाउनलोड करने का तरीका-
1. अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड तो इसके लिए आपको सबसे पहले ई-केवाईसी करवानी होगी.
2. इसके लिए आप सबसे पहले फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करें.
3. अपना मोबाइल नंबर यहां अपडेट करवाएं.
4. इसके बाद आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका-
इसके लिए आप सबसे पहले http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले वोटर लिस्ट में जाकर नाम खोजें. इसके बाद अपना EPIC नंबर नोट कर लें. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से अपना ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-