Privatization: बड़ी खबर! जल्द ही BPCL, NMDC समेत कई पब्लिक सेक्टर यूनिट हो जाएंगी प्राइवेट, जानें क्या है सरकार का प्लान?
Privatization: कई सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और इनकी बिक्री के लिए जल्द ही रुचि पत्र मंगाए जाएंगे. दीपम ने इस बारे में जानकारी दी है.
![Privatization: बड़ी खबर! जल्द ही BPCL, NMDC समेत कई पब्लिक सेक्टर यूनिट हो जाएंगी प्राइवेट, जानें क्या है सरकार का प्लान? DIPAM said many PSUs will be private Process of privatization in advance stage Privatization: बड़ी खबर! जल्द ही BPCL, NMDC समेत कई पब्लिक सेक्टर यूनिट हो जाएंगी प्राइवेट, जानें क्या है सरकार का प्लान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/a5bb2afa0dab4c7b967bfb50e33de928_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Privatization: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी वाले कई सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और इनकी बिक्री के लिए जल्द ही रुचि पत्र मंगाए जाएंगे. मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में पांडेय ने कहा कि सरकार ने हाल में एयर इंडिया और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड जैसे दो सरकारी संगठनों का सफलतापूर्वक निजीकरण किया है.
मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि शेयर खरीद समझौते (SPA) को बुधवार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. सचिव के मुताबिक, विभाग भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEM), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI), सेल की कुछ इकाइयों और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के इस्पात संयंत्र के लिए रुचि पत्र के साथ तैयार हो रहा है.
इन कंपनियों को कोरोना के दौरान प्राइवेटाइजेशन के लिए किया लिस्ट
उन्होंने कहा कि रेलटेल, आईआरएफसी और मझगांव डॉक.....जैसी तीन महत्वपूर्ण कंपनियों को पिछले वर्ष कोविड महामारी के दौरान निजीकरण के लिए सूचीबद्ध किया गया था.
एलआईसी आईपीओ पर है नजर
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर पांडेय ने कहा, ‘‘शुरुआती दस्तावेज तैयार है रूस और यूक्रेन के बीच संकट के कारण हम बाजार की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. आईपीओ को जल्द बाजार में लाया जाएगा और यह भारतीय पूंजी बाजार के लिए बड़ा अवसर होगा.’’
यह भी पढ़ें:
Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें
Pension Scheme में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या 22 फीसदी बढ़ी, PFRDA ने दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)