LIC IPO Update: सरकार ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर बिक्री आकार को कम कर 20,557 करोड़ और किया गया है और यह बिल्कुल उपयुक्त है. इसका आकार बाजार में मौजूदा धारणा को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है ताकि पूंजी प्रवाह पर कोई असर नहीं हो. सरकार ने यह भी कहा कि यह निर्गम खासकर खुदरा निवेशकों के लिये मूल्य को बढ़ाने वाला है.


दीपम सचिव ने दी जानकारी
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बिक्री पेशकश के माध्यम से एलआईसी की शेयर बिक्री की घोषणा की. उन्होंने देश की सबसे बड़ी वित्तीय क्षेत्र की इकाई और बाजार के सबसे बड़े निवेशक के कम मूल्यांकन (लगभग छह लाख करोड़ और) को सही ठहराने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि 10 निवेश बैंकरों और मूल्यांककों ने इसका मूल्य निकालने को लेकर पूरा प्रयास किया. इसका कारण इसके मूल्यांकन को लेकर कोई मानक नहीं था.


सरकार एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी
हालांकि, पांडेय ने इसका कोई जवाब नहीं दिया कि जब बाजार में उतार-चढ़ाव है और विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे हैं और सरकार का राजकोष मजबूत है, ऐसे में निर्गम को जल्दबाजी में लाने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि सरकार को बुनियादी ढांचे में निवेश को कोष चाहिए. सरकार एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 20,557 करोड़ और जुटाएगी.


पहले सरकार की थी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना
इससे पहले, फरवरी में सरकार ने लगभग 10 लाख करोड़ और के अनुमानित मूल्यांकन पर पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने और लगभग 60,000 करोड़ और जुटाने की योजना बनाई थी. पांडेय ने कहा, "बाजार के मौजूदा हालात को देखते हुए एलआईसी की शेयर बिक्री का आकार बिल्कुल उपयुक्त है. इससे मौजूदा बाधाओं को देखते हुए पूंजी प्रवाह पर असर नहीं पड़ेगा."


सभी भारतीयों को संपत्ति बढ़ाने का मौका दे रहा एलआईसी IPO
उन्होंने कहा कि देश की मूल्यवान कंपनी का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) सभी भारतीयों को संपत्ति बढ़ाने का एक मौका दे रहा है. सरकार चाहती है कि एलआईसी इक्विटी बाजार में लंबे समय तक मूल्य सृजन करने वाले बनी. दीपम सचिव ने कहा, "कंपनी के निर्गम को इस समय सूचीबद्ध कराने का निर्णय कई कारणों से लिया गया. इसमें बाजार में मांग, बाजार का स्थिर होना, उतार-चढ़ाव में कमी, घरेलू पूंजी प्रवाह और कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन शामिल है."


ये भी पढ़ें


Indian Railway: बिहार, बंगाल और असम जाने वाली राजधानी ट्रेन के शेड्यूल में किए गए बड़े बदलाव, पढ़ें डिटेल्स


Petrol Diesel Price: आज आपको पेट्रोल डीजल के रेट से झटका लगा या मिली राहत, जानें यहां