Direct Flight to Shillong: नार्थ ईस्ट ( North East) के बेहतरीन और खूबसूरत शहरों में एक शिलांग ( Shillong ) जाना और भी आसान हो गया है. शिलांग और डिब्रूगढ़ ( Shillong to Dibrugarh) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट ( Direct Flight) की शुरुआत हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर इंडिगो ( Indigo) की शिलांग डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट सेवा की शुरुआत की. उड़ान 4 बोली प्रक्रिया के दौरान इंडिगो को शिलांग-डिब्रूगढ़ की फ्लाइट सेवा के लिये कॉंट्रैक्ट हासिल हुआ था. इंडिगो ने 78 सीटों वाले एटीआर 72 ( ATR 72) विमान को इस रुट के लिये तैनात किया है. शिलांग से ये फ्लाइट सुबह 10.20 मिनट पर टेक ऑफ करेगी तो डिब्रूगढ़ से सुबह 11.55 बजे शिलांग के लिये उड़ान भरेगी.
उत्तर पूर्व का स्कॉटलैंड का शिलांग
इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि शिलांग दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे नम स्थानों में से एक है. यह स्थान देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है. रोलिंग पहाड़ियों, गुफाओं, सबसे ऊंचे झरनों, सुंदर परिदृश्य और इसकी समृद्ध विरासत और संस्कृति की के कारण शिलांग को हमेशा पूर्व के स्कॉटलैंड ( Scotland of East) के रूप में जाना जाता रहा है.यह जगह दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है.
टूरिस्टों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है शिलांग
समुंद्र से 1900 मीटर की उंचाई पर बसा खूबसूरत शहर शिलांग चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध, शिलांग पूरे उत्तर-पूर्वी भारत के लिए शिक्षा का केंद्र है. सौंदर्य और शिक्षा केंद्र होने के अलावा, शिलांग मेघालय ( Meghalaya) के प्रवेश द्वार के रूप में भी कार्य करता है, जो भारी वर्षा, गुफाओं, सबसे ऊंचे झरनों, सुंदर परिदृश्य और अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध राज्य है. शिलांग एलीफेंट फॉल्स, शिलांग पीक, उमियम लेक, सोहपेटबनेंग पीक, डॉन बॉस्को म्यूजियम, लैटलम कैन्यन के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा, शिलांग नॉर्थईस्ट भारत का एकमात्र राजधानी शहर है, जो आई-लीग में भाग लेने वाले दो फुटबॉल क्लबों का निर्माण करता है, अर्थात् रॉयल वाहिंगदोह एफसी और शिलांग लाजोंग एफसी. इनके अलावा, शिलांग गोल्फ कोर्स देश के सबसे पुराने गोल्फ कोर्सों में से एक है.
12 घंटे की बजाये 75 मिनट में शिलांग
आपको बता दें परिवहन के किसी भी सीधे साधन की अनुपलब्धता के कारण, लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन द्वारा 12 घंटे की लंबी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब केवल 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: