Direct Tax Collection: देश में आर्थिक गतिविधि में तेजी है इसका टैक्स कलेक्शन ( Tax Collection) पर सकारात्मक असर पड़ा है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 24 फीसदी के उछाल के साथ 8.77 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है तो कि बजट अनुमान का 62 फीसदी है. वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से नवंबर के बीच टैक्स कलेक्शन बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 24 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है. 


2022-23 में सरकार ने 14.20 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का अनुमान रखा है जो कि बीते साल के कलेक्शन 14.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. कॉरपोरेट टैक्स, पर्सनल इनकम टैक्स को मिलाकर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बनता है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक 1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच 2.15 लाख करोड़ रुपये रिफंड दिया गया है   










वित्त मंत्रालय के मुताबिक 2022-23 एसेसमेंट ईयर के लिए 30 नवंबर, 2022 तक 6.97 करोड़ टैक्सपेयर्स आयकर रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि प्री-फील्ड डाटा  के चलते आयकर रिटर्न भरना आसान हुआ है.  मंत्रालय ने बताया कि 2022-23 में एक दिन में 2.42 करोड़ आईटीआर भी दाखिल किया गया जो कि एक रिकॉर्ड है. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि आईटीआर प्रोसेसिंग बेहद कम समय में अब हो रहा है. मंत्रालय ने कहा कि टाइम जो 2021-22 में 26 दिन हुआ करती थी वो घटकर 16 दिन रह गई है. 


ये भी पढ़ें 


Budget 2023-24: नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने की तैयारी! टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपये करने का हो सकता है एलान