Direct Tax Collection: इनकम टैक्स वसूली में भारी उछाल के चलते 35% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
Income Tax Update: सरकार ने 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स के जरिए 14.2 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. और सरकार के कुल लक्ष्य का 45 फीसदी कलेक्शन पूरा हो चुका है.
![Direct Tax Collection: इनकम टैक्स वसूली में भारी उछाल के चलते 35% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन Direct Tax Collection Increases By 35 Percent Due To Rise In Personal Income Tax Collection Direct Tax Collection: इनकम टैक्स वसूली में भारी उछाल के चलते 35% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/0dcc32d4ddf6b424ce39b97c1e64385e1660367271219279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Direct Tax Collection: प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) की वसूली में शानदार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में 8 सितंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) 6.48 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते वर्ष 2021-22 की इसी अवधि के मुकाबले 35.46 फीसदी ज्यादा रहा है. वहीं सरकार ने 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स के जरिए 14.2 लाख करोड़ रुपये कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. और वित्त वर्ष के छह महीने अभी पूरे भी नहीं हुए हैं और सरकार के कुल लक्ष्य का 45 फीसदी कलेक्शन पूरा हो चुका है.
वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) के मुताबिक इस अवधि के दौरान कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) वसूली का ग्रोथ रेट 25.95 फीसदी रहा है. वहीं सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को मिलाकर पर्सनल इनकम टैक्स ( Personal Income Tax) कलेक्शन में 44.37 फीसदी का उछाल देखा गया है. वहीं इनकम टैक्स रिफंड को जोड़ दें तो कुल कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 32.73 फीसदी और पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 28.32 फीसदी के दर से बढ़ा है.
एक अप्रैल 2022 से लेकर 8 सितंबर 2022 के बीच टैक्सपेयर्स को 1.19 लाख करोड़ रुपये रिफंड जारी किया गया है. जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 65.29 फीसदी ज्यादा है. रिफंड को हटा दें तो कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीचे वर्ष के मुकाबले 30.17 फीसदी ज्यादा है तो सरकार के कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य का 37.24 फीसदी है.
इनकम टैक्स कलेक्शन ने कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन के टारगेट को भी पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की सख्ती और कम्पलॉयंस के लिए उठाये गए कदमों का नतीजा है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्स में सेल्फ एसेसमेंट टैक्स कलेक्शन में भारी उछाल आया है. टैक्स विभाग द्वारा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एआईएस ( Annual Information Statement) के चलते कलेक्शन बढ़ा है. क्योंकि इसमें टैक्सपेयर्स के सभी फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन का डिटेल्स होता है.
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission DA Hike Date: कब मोदी सरकार बढ़ाएगी DA, तारीख सुनकर खुश हो जायेंगे आप!
Tata To Make iPhone: आईफोन बनाने वाली कंपनियों के लीग में शामिल हो सकती है टाटा समूह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)