Direct Tax Collection: 23% उछाल के साथ 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, वित्त मंत्री ने की तारीफ
Income Tax: एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 5.83 करोड़ टैक्सपेयर्स ने 31 जुलाई तक आईटीआर भरा है. जिसमें एक दिन में 72 लाख रिटर्न भरा गया.
Direct Tax Collection: वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में शानदार तेजी देखी जा रही है. मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्री ( Finance Minister) निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन काफी काफी अच्छा रहा है लेकिन इसे और भी बेहतर किया जा सकता है.
सीबीडीटी ऑफसर्स ( CBDT Officers) के अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि फेसलेस सिस्टम ( Faceless System) में तकनीक के इस्तेमाल के जरिये करदाताओं ( Taxpayers) में भेदभावपूर्ण व्यवहार को कम करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि तीन R जिसमें रिफंड ( Refund) , रिटर्न ( Return) और रिड्रेशल ( Redressal) को प्राथमिकता दिए जाने की जरुरत है.
सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ( Nitin Gupta) ने कहा कि 2021-22 में कुल इनकम टैक्स (Income Tax) और कॉरपोरेट टैक्स ( Corporate Tax) कलेक्शन 14.09 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि एसेसमेंट ईयर (Assessment Year) 2022-23 के लिए 5.83 करोड़ टैक्सपेयर्स ने 31 जुलाई तक आईटीआर ( Income Tax Return) भरा है. जिसमें एक दिन में 72 लाख रिटर्न भरा गया. उन्होंने बताया कि 1.41 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर दिया गया है.
सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग (Incme Tax Department) इन दिनों टैक्स के कलेक्शन को बढ़ाने के लिए लगातार टेक्नोलॉजी ( Technology) का इस्तेमाल बढ़ाता जा रहा है.
ये भी पढ़ें
RBI Repo Rate Hike: और महंगी होने वाली है आपकी EMI! बुधवार से शुरू हो रही आरबीआई MPC की बैठक