Direct Tax Collections: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21.48 फीसदी बढ़कर रहा 12 लाख करोड़ रुपये, एडवांस टैक्स कलेक्शन में 22.61 फीसदी का उछाल
Direct Tax Collections Update: मौजूदा वित्त वर्ष में 2,05,307 करोड़ रुपये रिफंड जारी किया गया है जो बीते वित्त वर्ष जारी किए गए 1,31,196 करोड़ रुपये से 56.49 फीसदी ज्यादा है.
Direct Tax Collections: इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) का डेटा जारी किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17 सितंबर 2024 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 21.48 फीसदी का उछाल के साथ 12,01,073 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जबकि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.12 फीसदी के उछाल के साथ 9,95,766 करोड़ रुपये रहा है. इनकम टैक्स विभाग ने एडवांस टैक्स कलेक्शन ( Advance Tax Collections) का भी डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक पर्सनल इनकम टैक्स (Personal Income Tax) कलेक्शन में 39.22 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला है जबकि कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) कलेक्शन में 18.17 फीसदी का उछाल रहा है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (Central Board Of Direct Taxes) ने 19 सितंबर 2024 तक के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डेटा जारी करते हुए बताया कि ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 21.48 फीसदी के उछाल के साथ 12,01,073 करोड़ रुपये रहा है. रिफंड (Refunds) में 56.49 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और ये 2,05,307 करोड़ रुपये रहा है. जिसके बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.12 फीसदी के उछाल के साथ 9,95,766 करोड़ रुपये रहा है.
Data on Direct Tax (DT) collections and Advance Tax collections for FY 2024-25 as on 17.09.24 has been released.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 18, 2024
The data is available on the national website of Income Tax Department at the following link: https://t.co/wgNfooaz9E@nsitharamanoffc@officeofPCM@FinMinIndia…
डेटा के मुताबिक 17 सितंबर 2024 तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,36,067 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स आया है जो पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 3,55,660 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा था. यानि मौजूदा वित्त वर्ष में एडवांस टैक्स में 22.61 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. मौजूदा वित्त वर्ष में एडवांस टैक्स में 18.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,31,730 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स आया है जबकि 39.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,04,336 करोड़ रुपये पर्सनल इनकम टैक्स एडवांस टैक्स कलेक्शन रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए 15 सितंबर एडवांस टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख थी.
ये भी पढ़ें