Direct Tax Collection In India 2022-23 : व्यक्तिगत आयकर सहित प्रत्यक्ष कर संग्रह यानी डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) चालू वित्त वर्ष में 8 सितंबर तक 35.46 प्रतिशत बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया हैं. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार रिफंड घटाकर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 30.17 प्रतिशत अधिक है. यह कलेक्शन, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 37.24 प्रतिशत है.


अर्थव्यवस्था में आई तेजी
1 अप्रैल से 8 सितंबर, 2022 तक 1.19 लाख करोड़ रुपये की राशि बतौर रिफंड जारी की गई हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 65.29 प्रतिशत अधिक है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कर संग्रह में जोरदार बढ़ोतरी से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी है. चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही हैं.


बढ़ा कुल टैक्स कलेक्शन 
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के 8 सितंबर 2022 तक के आंकड़े बताते हैं कि कुल कलेक्शन 6.48 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी अवधि के कुल कलेक्शन की तुलना में 35.46 प्रतिशत अधिक है. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी आयकर और व्यक्तिगत आयकर में क्रमश: 25.95 प्रतिशत और 44.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई. केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर मद में 14.20 लाख करोड़ रुपये एकत्र करने का अनुमान लगाया है. इसमें कॉरपोरेट कर से 7.20 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत करदाताओं से 7.0 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.


लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ के ऊपर
जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) का भी आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. लगातार 6 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए के ऊपर आ रहा है. अगस्त में GST कलेक्शन जोरदार रहा हैं और ये पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक था. अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया गया था. वित्त मंत्रालय का कहना हैं कि आर्थिक सुधारों के साथ बेहतर जीएसटी रिपोर्टिंग के कारण जीएसटी राजस्व में सकारात्मक वृद्धि हुई है.


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: इस बीमा पॉलिसी में निवेश करके मनी बैक के साथ पाएं कई शानदार बेनिफिट्स! जानें डिटेल्स


FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स