सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की निराशाजनक लिस्टिंग, जानें निवेशकों को क्या करना चाहिए
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन को बहुत अच्छा समर्थन नहीं मिला. बैंक का एनपीए इसके आईपीओ के अच्छे प्रदर्शन में बाधक बना.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग निराशाजनक रही. 26 मार्च को यह शेयर बीएसई में 3.9 फीसदी गिरावट के साथ लिस्ट हुआ. शुक्रवार को बाजार में चौतरफा मजबूती के बावजूद इस शेयर में कमजोरी रही और इंट्रा डे कारोबार में यह 11 फीसदी टूट गया. इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन भी बहुत मजबूत नहीं रहा था. बैंक की एसेट क्वालिटी को लेकर लोगों में आशंका बनी हुई है.
बैंक का एनपीए बढ़ने का असर
इससे पहले कल्याण ज्वैलर्स की लिस्टिंग अच्छी नहीं रही थी. पहले ही दिन यह शेयर भी 16 फीसदी तक टूट गया था. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का 583 करोड़ रुपये आईपीओ 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कोरोना काल में बैंक का एनपीए काफी बढ़ने की वजह से इस आईपीओ को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था.
आईपीओ सिर्फ 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 583 करोड़ के इस इश्यू के तहत 3,20,66,482 करोड़ शेयरों के लिए बिड मिली जबकि 1,35,15,150 शेयर ऑफर किए गए थे. क्यूआईबी वाला हिस्सा 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीयूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ.
आईपीओ लाने वाली चौथी एनबीएफसी कंपनी
19,093,070 इक्विटी शेयर वाले इस आईपीओ में 8,150,000 इक्विटी वाले फ्रेश इश्यू थे. इसमें 10,943,070 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए थे. मंगलवार को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एंकर निवेशकों से 170 करोड़ रुपये जुटाए थे. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ लाने वाली चौथी एनबीएफसी कंपनी है. इससे पहले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ ला चुके हैं. कंपनी के इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं.
PMC Bank के डिपॉजिटरों को पैसा मिलने में होगी अभी और देरी, RBI ने 30 जून तक बढ़ाया बैन