Groww IPO: निवेशक डिस्काउंट ब्रोकरेज के प्लेटफॉर्म के जरिए करते रहे हैं शेयरों में ट्रेडिंग, अब कंपनी ला रही अपना आईपीओ
Groww IPO News: देश की इस सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी के प्लेटफॉर्म पर दिसंबर 2024 तक कुल 1.3 करोड़ एक्टिव इंवेस्टर्स थे जो कि जीरोधा के 81 लाख से ज्यादा है.
Groww IPO: निवेशकों को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करने से लेकर ट्रेडिंग करने का अवसर प्रदान करने वाली डिस्काउंट ब्रोकरेज (Discount Brokerage) कंपनी Groww खुद स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर अब लिस्टिंग की तैयारी में है. Groww 7-8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के आधार पर आईपीओ (Initial Public Offering) के जरिए कैपिटल मार्केट से 700 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ लॉन्च करने के लिए कंपनी कई इंवेस्टमेंट बैंकर्स (Investment Bankers) के साथ संपर्क में है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक Groww आईपीओ लाने के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है हालांकि आईपीओ लाने की टाइमलाइन अभी तय नहीं हुआ है. शेयर बाजार के सेंटीमेंट को देखते हुए कंपनी आईपीओ लाने के समय को लेकर फैसला लेगी. Groww 7-8 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने पर विचार कर रही है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड एंजेल वन (Angel One) का वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर से भी कम है. स्टॉक ब्रोकिंग के अलावा Groww की एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ एनबीएफसी कंपनी भी है जिसके जरिए वो कर्ज देती है.
Groww देश की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनी है जिसके प्लेटफॉर्म पर दिसंबर 2024 तक कुल 1.3 करोड़ एक्टिव इंवेस्टर्स (Active Investors) हैं. जबकि दूसरे पायदान पर खड़ी जीरोधा (Zerodha) के कुल 81 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स हैं. Angel One के कुल 78 लाख इंवेस्टर्स हैं. नवंबर 2024 तक Groww ने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं और कुल सब्सक्राइबर्स (Total Subscribers) के मामले में जीरोधा और Angel One को काफी पीछे छोड़ दिया है.
Groww का ऑपरेशनल प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 में 17 फीसदी के उछाल के साथ 535 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले अवधि में 458 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1435 करोड़ रुपये रहा था. 1340 करोड़ रुपये के वन-टाइम डोमिसाइल टैक्स देने के चलते Groww को कंसॉलिडेटेड तौर पर 805 करोड़ रुपया का नुकसान हुआ है क्योंकि कंपनी ने अपने रजिस्टर्ज ऑफिस को पिछले वित्त वर्ष में डेलावेयर (Delaware) से बेंगलुरु ( Bengaluru) शिफ्ट किया था.
ये भी पढ़ें
Laxmi Dental IPO: 13-15 जनवरी तक खुला रहेगा लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP