नई दिल्ली: अगर आप एक एडवेंचर टूरिंग बाइक खरीदना चाहते हैं, तो इस बाइक को आप खरीद सकते हैं. BMW F 750 GS मिडिलवेट एडवेंचर टूरिंग मॉडल का टूरिंग-ओरिएंटेड मॉडल है. साथ ही ये BMW F 850 GS बाइक की तरह ही 853 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन देता है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की चंडीगढ़ डीलरशिप के खास ऑफर के तहत इस बाइक की कीमत 8.99 लाख (एक्स-शोरूम, इंडिया) रुपये है. बाइक की रिटेल कीमत 11.95 लाख (एक्स-शोरूम) है.


क्या है बाइक में खास-


BMW F 750 GS  के फ्रंट में नए एलईडी हेडलैंप लगे हुए हैं. अगर BMW F 750 GS बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 853 सीसी का इंजन लगा हुआ है. बाइक में  19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर कॉम्बिनेशन के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं.


BMW F 750 GS तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो लो सस्पेंशन. इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों बाइक में दो बैलेंसिंग शॉफ्ट भी दी हैं. इन शॉफ्ट की मदद से बाइक में होना वाला वाइब्रेशन कम होगा.


एडवेंचर बाइक के रूप में BMW F 750 GS बहुत ही अच्छी बताई जाती है. इससे पहले कंपनी ने F 700 GS और F 800 GS का लॉन्च किया था. BMW F 750 GS को F 700 GS और F 800 GS का अपडेट वर्जन बताया जाता है.


BMW F 750 GS का इंजन 93.8 bhp पावर और 76.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. क्योंकि बाइक को एंटी-हॉपिंग क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके अलावा बाइक में डायनामिक ईएसए इलैक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया है.


ये भी पढ़ें-


चार दिन के टेस्ट मैच करवाने के विचार पर बोले रवि शास्त्री- ICC का यह आइडिया बकवास है


जेएनयू में नहीं लिया जाएगा विंटर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज, यूटिलिटी चार्ज में भी मिली छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI