Disney Layoffs: डिज्नी ने शुरू की दूसरे राउंड की छंटनी, कई हजार कर्मचारियों को निकाला; ESPN से भी 100 बाहर
Disney Layoffs: डिज्नी ने अपने कुल कर्मचारियों में से 3 फीसदी या 7 हजार कर्मचारियों की छंटनी का एलान फरवरी के दौरान किया था. पहले राउंड की छंटनी 27 मार्च को हुई थी.
Disney Layoffs: डिज्नी ने अपने दूसरे राउंड की छंटनी शुरू कर दी है, जिसके तहत हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं इसकी कंपनी ईएसपीएन में भी छंटनी की है. कंपनी ने इस साल के शुरुआत फरवरी में 7 हजार कर्मचारियों को निकालने का एलान किया था. इससे करीब 5.5 अरब डॉलर की कटौती होगी.
सीईओ के रूप में लौटने के बाद बॉब इगर की पहली कमाई कॉल के दौरान छंटनी का एलान किया गया था. डिज्नी ने पहली छंटनी 27 मार्च को बीजिंग कार्यालय पर की थी. यहां भी कई कर्मचारियों को निकाला गया था.
दूसरे राउंड के दौरान कितने कर्मचारियों की छंटनी
फरवरी के दौरान 7 हजार या 3 फीसदी कुल वर्कफोर्स में से कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया गया था. 1 अक्टूबर 2022 तक यहां कुल 2,20,000 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब दूसरे राउंड की छंटनी में 4000 कर्मचारियों की नौकरी गई है. ये छंटनी डिज्नी के कई कंपनियों में की गई है.
किन कंपनियों में हुई छंटनी
दूसरे राउंड के दौरान कंपनी के कई डिविजन में की गई है, जिसमें डिज्नी इंटरटेनमेंट और ESPN, डिज्नी पार्क, एक्सप्रीएंसेज और प्रोडक्ट आदि शामिल हैं. न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया, स्पेन आदि जगहों के कार्यालय से कर्मचारियों को निकाला गया है. ESPN के तहत 100 कर्मचारियों को इलिमिनेट किया गया है.
अगले कुछ महीनों में होगी इन कर्मचारियों की छंटनी
CNBC के मुताबिक, डिज्नी एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन एलन बर्गमैन और डाना वाल्डेन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कंपनी के कई क्षेत्रों में सूचनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने यह भी नोट किया कि प्रत्येक टीम छंटनी एक अलग स्थान पर है और कई बिजनेस में पुनर्गठन अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगा, जिसके गर्मियों से पहले और अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें