दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी भारतीय डीटीएच वेंचर टाटा स्काई में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक डिजनी अपने कोर बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है इसलिए डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से निकलना चाहती है. दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी फिल्म, टीवी नेटवर्क, थीम पार्क, कंज्यूमर प्रोडक्ट और वीडियो स्ट्रीमिंग के बिजनेस में सक्रिय है.


दुनिया में कहीं भी डिज्नी, केबल और डीटीएच कारोबार में नहीं 


इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक डिज्नी की इस योजना की जानकारी रखने वालों के मुताबिक दुनिया में डिज्नी कहीं भी डीटीएच या केबल टीवी डिस्ट्रूीब्यूशन के कारोबार में सक्रिय नहीं है. डिज्नी के कोर कारोबार को देखते हुए इसका कोई मतलब नहीं है. टाटा स्काई में डिज्नी की हिस्सेदारी 29.8 फीसदी है. टाटा स्काई में डिज्नी की 20 फीसदी की सीधी हिस्सेदारी है जबकि 9.8 फीसदी इनडायरेक्ट हिस्सेदारी. इस वजह से टाटा स्काई के बोर्ड में डिज्नी को दो जगह मिली हुई है.


डीचीएच सर्विस 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी मिली हुई है


सरकार की ओर से डीटीएच सर्विस सेक्टर में सौ फीसदी एफडीआई की अनुमति मिली हुई है. लेकिन ब्रॉडकास्टर के लिए यह 20 फीसदी तक सीमित है. फॉक्स ने टाटा स्काई में हिस्सेदारी के लिए टाटा ग्रुप के साथ गठबंधन किया था. 2004 में की गई इस पार्टनरशिप के तहत टीएस इनवेस्टमेंट का गठन किया गया था. इसने टाटा स्काई में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इससे फॉक्स को 9.8 फीसदी की इनडायरेक्ट हिस्सेदारी मिली.


कोरोना ने बढ़ाया फार्मेसी इंडस्ट्री में रोजगार, दवाइयों की होम डिलीवरी और ई-फॉर्मेसी के कारोबार ने पकड़ी रफ्तार


सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी के समय कितना पैसा मिलेगा? जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ