Dividend Distribution Policy : सरकारी कंपनी के शेयर्स (Shares) अक्सर अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जाने जाते हैं. जैसे एनएमडीसी (NMDC), आरईसी (REC), हुडको (HUDCO) से लेकर कोल इंडिया (Coal India) तक का सभी ने अच्छा खासा रिकॉर्ड डिविडेंड दिया है. इन शेयर्स में लोगों को 9 प्रतिशत से भी अधिक का डिविडेंड मिला है.


कोई फिक्स नहीं होता रिटर्न


कंपनियों का डिविडेंड देना कोई फिक्स रिटर्न नहीं है. फिर भी यह एक अच्छा विकल्प होता है. बीते कुछ सालों में प्राइवेट कंपनियों में से पीसीबीएल (PCBL), पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation), इंडस टावर (Indus Towers) और आईटीसी (ITC) को देखें, तो इनके स्टॉक्स पर इंवेस्टर्स को अच्छा रिटर्न मिला है. कौन सी कंपनियां हैं, जिनसे हम बढ़िया डिविडेंड की उम्मीद कर सकते हैं.


क्या होता है डिविडेंड 


आईडीबीआई कैपिटल (IDBI Capital) की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ कंपनियों ने अपने स्टॉक होल्डर्स को कम से कम 5 प्रतिशत तक डिविडेंड यानि लाभांश दिया है. आम तौर पर जब कंपनियां अच्छा मुनाफा कमाती हैं, तो उसका एक हिस्सा सभी शेयर होल्डर्स में देती हैं. लाभ का यही अंश लाभांश या डिविडेंड कहलाता है. कितना डिविडेंड दिया जाना है, इसका फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स करते हैं. 


इन कंपनियों ने 6 से 7 फीसदी डिविडेंड 


आईडीबीआई कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर की इन 7 कंपनियों ने अपने इंवेस्टर्स को अच्छा डिविडेंड दिया है. इसमें कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी पीसीबीएल (PCBL) का शेयर बीते 6 महीने में जहां 21 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 7.6 प्रतिशत का डिविडेंड दिया है. दूसरा पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन (Polyplex Corporation) का डिविडेंड 6.5 प्रतिशत रहा है. हालांकि बीते 6 महीने में इसके शेयर प्राइस में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है. वही तीसरी कंपनी बैकिंग टेक सॉल्युशंस में काम करने वाली कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेस सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software) का डिविडेंड 6.3 प्रतिशत रहा है. कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 4 प्रतिशत गिरा है.


इन 4 कंपनियों ने दिया डिविडेंड 


इलेक्ट्रिकल यूटिलिटी कंपनी सीईएससी (CESC) ने इंवेस्टर्स को 5.8 प्रतिशत का डिविडेंड दिया है. इसका शेयर प्राइस पिछले 6 महीने में चार प्रतिशत चढ़ा है. वही मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) ने 5.8 प्रतिशत का डिविडेंड दिया है. हालांकि कंपनी का शेयर 6 महीने में 11 फीसदी गिरा है. एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) का शेयर पिछले 6 महीने में जहां 15 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं कंपनी ने इंवेस्टर्स को 5.2 प्रतिशत डिविडेंड भी दिया है. वही स्वराज इंजन (Swaraj Engines) ने इंवेस्टर्स को 5 प्रतिशत का डिविडेंड दिया है. वहीं कंपनी का शेयर भी छह माह में 6 प्रतिशत बढ़ा है.


ये भी पढ़ें- Tesla Owners Protest: चीन में टेस्ला कार के शोरूमों पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, जानें क्यों भड़क उठे ग्राहक