Silver Coin With Mahatma Gandhi Picture: देशभर में धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali 2022) को लेकर मार्केट सजे हुए है. आपको बता दे कि इस मौके पर बाजार में तरह-तरह के गोल्ड-सिल्वर के सिक्के खरीदने को लेकर डिमांड बनी हुई हैं. इस बार महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर वाला चांदी का सिक्का सबसे ज्यादा डिमांड में है. इस खबर में हम आपको इसकी डिमांड के बारे में बताने जा रहे है.


गणेश और लक्ष्मी के सिक्के बढ़ा रहे शोभा 
आपको मालूम हो कि धनतेरस के अवसर पर देश के कुछ बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. गणेश और लक्ष्मी जी वाले चांदी के सिक्के सिक्के बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. इनकी भी डिमांड बनी हुई है. गणेश-लक्ष्मीजी की तस्वीर वाला चांदी का सिक्का लोग पूजन के लिए खूब खरीदा जा रहा हैं. 


देशभक्ति वाले सिक्के मांग रहे लोग 
दिल्ली के सर्राफा कारोबारियों की माने तो महात्मा गांधी की तस्वीर वाला चांदी का सिक्का देशभक्ति वाला है. इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose), रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore), भगत सिंह (Bhagat Singh) जैसी महान विभूतियों वाला चांदी का सिक्का लोग मांग रहे है. 


क्वीन के सिक्के नहीं ले रहे लोग
सर्राफा काराबोरियों की माने तो क्वीन विक्टोरिया वाला चांदी का सिक्का लोग पहले ले जाते थे, लेकिन इस बार अपने देश की महान विभूतियों वाले चांदी का सिक्का माँगा जा रहा है, जिसके कारण उसे बनाया जा रहा है. उन्होंने प्रयास किया है कि इस बार अंग्रेज़ी हुकूमत को याद दिलाने वाले सिक्के की बजाए देशभक्ति वाला क्वाइन लोग गर्व के साथ ले जाएं. जब हमारी मुद्रा पर गांधी जी की तस्वीर है तो फिर चांदी के सिक्कों में क्यों नहीं है. साथ ही क्वीन विक्टोरिया को गांधी जी रिप्लेस कर रहे हैं. 


इतने तरह के सिक्के 
इन सिक्कों के साथ तरह-तरह के चांदी के गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति, चांदी के हनुमान जी. चांदी का रामदरबार, चांदी का कलश, चांदी का पूजाघर, चांदी का लोटा, चांदी की थाली, चांदी की कप-प्लेट आदि सर्राफा की दुकानों में उपलब्ध है. आज आप चांदी के किसी भी सामान की हॉलमार्क टेस्टिंग करा सकते हैं. मात्र 235 रुपये में ये टेस्ट होगा. हॉलमार्क टेस्ट कराकर लोग चांदी या सोने के सामान की जांच कराते हैं. 


कब शुरू हुआ चांदी के सिक्के का चलन 
आपको बता दे कि भारत में चांदी के सिक्के का इतिहास काफी पुराना है. सन 1835 में ब्रिटिश सरकार के विलियम का सिक्का छपा था. 1840 में क्वीन विक्टोरिया का सिक्का छपा. 1874 में सम्राट के रुप में क्वीन का सिक्का आया. 1938 में जार्ज का सिक्का आया और फिर 1945 में एक और सिक्का आया था और इन्हीं चांदी के सिक्कों का चलन रहा है. 


 


ये भी पढ़ें-


Gold Buying Tips: धनतेरस-दिवाली पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल! फ्रॉड से रहेंगे सुरक्षित