Diwali 2023: धनतरेस के मौके पर देशभर में देशभर में 50,000 कररोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है. धनतरेस के मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिसके लिए कारोबारीयों ने जमकर तैयारी कर रखी है. शुक्रवार 10 नवंबर, 2023 को धनतरेस है. लेकिन बाजार में आज गुरूवार 9 नवंबर से लेकर 12 नवंबर दिवाली तक धूम रहने वाली है. ट्रेडर्स की मानें तो इस दिवाली बाजार में लोकल फॉर वोकल को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है जिसके चलते चीन को करीब एक लाख करोड़ के कारोबार का झटका लग सकता है.


इस दिवाली चीन को लगेगी चपत


कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की आज और शुक्रवार धनतेरस के मौके पर देश भर में करीब 50 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इस दिवाली पर वोकल फॉर लोकल का अच्छा खासा बाजारों में दिख रहा है. उपभोक्ता मेड इन इंडिया सामानों की खरीदारी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.  एक अनुमान के अनुसार दिवाली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब न होने से चीन को लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगने का अनुमान है.


बेहद शुभ मानी जाती है इन वस्तुओं की खरीदारी


धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी , धन की देवी श्री महालक्ष्मी जी तथा श्री कुबेर जी की पूजा होती है. इस दिन नई वस्तु खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन खास तौर पर सोना चांदी के आभूषण, स्टील पीतल तांबे के बर्तन, रसोई का सामान , वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल , बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग से जुड़े सामानों की खासतौर से लोग खरीदारी करते हैं.  प्राचीन मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का भी रिवाज है.  


ज्वेलरी की भारी डिमांड की उम्मीद 


ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों में धनतेरस की बिक्री को लेकर बहुत उत्साहितत हैं. ज्वेलरी व्यापारियों ने इसके लिए बड़ी तैयारी कर रखी है.  सोने -चांदी, डायमंड के नये डिज़ाइन के गहने और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है. उन्होंने बताया की इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी मांग बाजारों में दिखाई दे रही है वहीं सोने चांदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में खरीदा जाना भी संभावित है. 


पीतल के बर्तन की रहेगी डिमांड


धनतरेस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जायेगी. जिनका प्रिय धातु पीतल माना जाता है. इसीलिये धनतेरस को पीतल के बर्तन खरीदने को भी शुभ माना गया है और इसीलिए धनतेरस के दिन बर्तनों एवं खाना बनाने वाले सामानों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. 


ये भी पढ़ें 


Honasa Consumer IPO: मामाअर्थ के निवेशकों को लगा झटका, लिस्टिंग के दो दिनों बाद आईपीओ प्राइस से नीचे फिसला स्टॉक