दिवाली के मौके पर बीएसई और एनएसई पर एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. यह ट्रेडिंग 12 नवंबर की शाम 6 बजे से शुरू होगी और 7.15 पर खत्म हो जाएगी, जिसमें 15 मिनट प्री-मार्केट सेशन के लिए रखा गया है. देशभर में 12 नवंबर को ही दिवाली मनाया जाएगा.
हर साल बीएसई और एनएसई दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत करते हैं, जो सिर्फ एक घंटे के लिए ओपन होता है. दिवाली पर ट्रेडिंग करना शुभ माना जाता है. दिवाली के दिन ही हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत भी मानी जाती है, जिसे संवत कहते हैं. यह भी कहा जाता है कि दिवाली के दिन ट्रेडिंग करने से समृद्धि और खुशहाली आती है.
दिवाली के दिन ट्रेडिंग करना शुभ!
दिवाली रविवार को है और आमतौर पर रविवार के दिन स्टॉक मार्केट बंद रहता है, लेकिन दिवाली होने के कारण मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी. दिवाली के दिन होने वाले ट्रेड, उसी दिन सेटल कर दिए जाते हैं. शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि दिवाली के दिन किसी नए वेंचर की शुरुआत शुभ माना जाता है. वहीं दिवाली के दिन ट्रेड करने का अनुभव भी अच्छा रहा है.
अक्सर बढ़त पर बंद होती है ट्रेडिंग
दिवाली पर ट्रेडिंग की हिस्ट्री पर नजर डाले तो इस दिन ने निवेशकों को शायद ही निराश किया हो, बीएसई सेंसेक्स ऐसे पिछले 10 विशेष सत्रों में से 7 में बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ था. ट्रेडिंग वॉल्यूम आमतौर पर कम रहा है, क्योंकि कई व्यापारी पूर्ण ट्रेडों के बजाय टोकन खरीदारी करना पसंद करते हैं. उस छोटी अवधि के दौरान कम शेयरों में तेजी होती है.
14 नवंबर को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट
स्टॉक एक्सचेंजों ने जानकारी दी है कि 12 नवंबर को इक्विटी, कमोडिटी डिरेटिव्स, करेंसी डिरेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन के साथ ही सिक्योरिटीज लेंडिंग में शाम एक घंटे के लिए ट्रेडिंग की जाएगी. स्टॉक मार्केट 14 नवंबर को दिवाली बलीप्रदा के मौके पर बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें